Cheater Husband: 14 सालों से दूसरी महिला के साथ बसा रखा था घर, गलती से दे बैठा Phone और खुल गया राज
Advertisement
trendingNow1967422

Cheater Husband: 14 सालों से दूसरी महिला के साथ बसा रखा था घर, गलती से दे बैठा Phone और खुल गया राज

ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला को अपने पति पर शक था. महिला ने सच्चाई पता लगाने के लिए पति की जासूसी शुरू की तो फोन में कुछ ऐसा मिला कि महिला के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. पति पहले से ही शादीशुदा था और 14 सालों से दूसरी महिला के साथ विवाहित जीवन बिता रहा था.  

फोटो: द सन

लंदन: शादीशुदा पुरुष के किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर (Affair) किस्से अक्सर सुनने में आते रहते हैं. ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला (British Woman) को भी यही लग रहा था कि उसके पति का अफेयर चल रहा है, लेकिन जो सच्चाई सामने आई, उससे महिला के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. महिला को पता चला कि उसका पति 14 साल से एक अन्य महिला के साथ विवाहित जीवन बिता रहा है और उसके बच्चे भी हैं. 

  1. लंदन की अदालत में चल रहा है मामला
  2. 14 सालों तक पत्नी से छिपाई सच्चाई 
  3. दूसरी पति ने खत्म कर लिए सभी रिश्ते

'Husband ने हमेशा धोखा दिया'

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया गुइलेन गार्सिया (Maria Guillen Garcia) ने अपने पति टॉम मैककेबे (Tom McCabe) की हरकतों का खुलासा करते हुए बताया कि टॉम हमेशा उन्हें धोखा देता रहा. उन्होंने कहा, टॉम ने अपनी एक अलग ही दुनिया बसाई हुई थी, जिसके बारे में मुझे सालों तक पता नहीं चला. उसने मुझे धोखे में रखा और मैं उस पर विश्वास करती रही’.   

ये भी पढ़ें -टॉयलेट में एक कपल का Video बनाते हुए पकड़ा गया शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा

इस तरह गहरा हुआ Maria का शक

मारिया और टॉम की मुलाकात 2009 में हुई थी और दोनों ने जल्द ही एक दूसरे से शादी कर ली. कुछ सालों तक सबकुछ अच्छा चलता रहा. फिर टॉम की हरकतों से मारिया को उस पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने पति की जासूसी शुरू कर दी. मारिया का शक तब और गहरा हो गया जब उन्होंने अपने पति के फोन पर एक दूसरे परिवार की तस्वीरें देखी, जिसमें टॉम भी नजर आ रहा था.

Tom की एक गलती पड़ी भारी

एक दिन गलती से टॉम ने सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए अपना फोन मारिया को दे दिया. इसके बाद मारिया ने उसके फेसबुक अकाउंट से उसकी सच्चाई खोज निकाली. उन्हें पता चला कि टॉम की शादी 1995 में हो चुकी थी और उसकी 23 साल की एक बेटी भी है. मारिया ने टॉम के फोन से उसकी पहली पत्नी से बात की और उसे अपने बारे में सब कुछ बता दिया. सच्चाई सामने आने के बाद टॉम ने अपने गलती स्वीकार कर ली है. 

Court सुना सकता है सजा

फिलहाल यह मामला लंदन के हाईबरी कॉर्नर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है. अदालत में आरोपी ने दो पत्नियां होने की बात कबूली है. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी से शादी के आरोप में टॉम को सजा भी सुनाई जा सकती है. इस बीच, उसकी दूसरी पत्नी यानी मारिया गुइलेन गार्सिया ने टॉम से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं.

 

Trending news