'Wonder Women 1984 ' ने china में मचाया धमाल, दुनियाभर में की 2 अरब से ज्यादा की कमाई
Advertisement
trendingNow1811592

'Wonder Women 1984 ' ने china में मचाया धमाल, दुनियाभर में की 2 अरब से ज्यादा की कमाई

अमेरिका में करीब 66% मूवी थिएटर बंद हैं. ऐसे में नई फिल्मों को टिकट बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई फिल्में लागत जितनी कमाई भी नहीं कर पा रही हैं.

 'Wonder Women 1984 ' ने  china में मचाया धमाल,  दुनियाभर में की 2 अरब से ज्यादा की कमाई

लॉस एंजेलिस: कोरोना के चलते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. दुनियाभर में धमाल मचा चुकी हॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल मार्केट में जगह नहीं बना पा रहे हैं. इस बीच वंडर वुमन 1984 (Wonder Women 1984)' ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई की है, लेकिन बाकी देशों में ये फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

  1. 'Wonder Women 1984 ' ने चीन में की ताबड़तोड़ कमाई
  2. बाकी देशों में प्रदर्शन रहा खराब
  3. दुनियाभर में भारी नुकसान झेल रही हैं फिल्में

नहीं टूट पाएगा पुराना रिकॉर्ड

वंडर वुमन 1984  'Wonder Women 1984 ' ने चीन में हफ्ते के अंत में 18.8 मिलियन डॉलर, यानी 1 अरब 38 करोड़ रुपये की कमाई की है. लेकिन फिल्म के लिए कोई  बड़ी उपलब्धि नहीं है. पहली  'वंडर वुमन' ने पहले हफ्ते में 38 मिलियन डॉलर यानी 2 अरब 80 80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'वंडर वुमन' ने चीन (China) से कुल 90.5 मिलियन डॉलर यानी 6 अरब 67 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस साल  'Wonder Women 1984 ' जिस तरह से शुरूआत की है, उससे नहीं लगता की ये फिल्म पुराने रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

भारी नुकसान झेल रहीं हैं फिल्में

चीन दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक है जिसमें कोरोना महामारी के बीच सिनेमा देखने के लिए लोग उत्साहित रहे. लेकिन फिर भी चीन (China) में इस साल फिल्मों से आने वाले राजस्व (Revenue) में 30% की कमी आई है.  'Wonder Women 1984 '  के अलावा चीन (China) में ही बनी फिल्म 'द रेस्क्यूट (The  Rescue)'  से भी काफी उम्मीदें की जा रही हैं. हंलाकि इस फिल्म को बनाने में 2 अरब रुपये से ज्यादा की लागत लगी है, लेकिन कोरोना के चलते जो ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. उससे लग रहा है कि इस फिल्म को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

कोरोना के चलते जल्दी रिलीज की जा रही हैं फिल्में

'Wonder Women 1984 ' हॉलीडे सीजन की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते ' वार्नर ब्रोस (Warner Bros)' ने इसको 25 दिसंबर से पहले ही HBO Max पर रिलीज कर दिया है. वंडर वुमन 1984  'Wonder Women 1984 '  फिल्म दुनिया के 32 देशों में रिलीज हुई है लेकिन इसने इतनी कमाई नहीं की है जितनी उम्मीद की जा रही है. फिल्म ने ताइवान (Taiwan) में 26 करोड़ रुपये, थाइलैंड (Thailand) में 14 करोड़ रुपये, ब्राजील में 12 करोड़ रुपये और मेक्सिको में 11 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढ़ें: Hollywood प्रोजेक्ट 'The Gray Man' में नजर आएंगे Dhanus, Tweet कर जताई खुशी

 

ज्यादातर थिएटर अब भी बंद

अमेरिका (America) में करीब 66% मूवी थिएटर बंद हैं. ऐसे में नई फिल्मों को टिकट बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के चलते अगले कुछ हफ्तों तक थिएटर खुलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. फिलहाल जो थिएटर खुले हैं उसमें वंडर वुमन 1984  'Wonder Women 1984 ' और 'Promising Young Woman' को जगह मिल रही है.

LIVE TV

Trending news