दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 117 साल की उम्र में निधन, याद थी पहले विश्व युद्ध की घटनाएं; अब यह व्यक्ति बना सबसे उम्रदराज
Advertisement
trendingNow12392702

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 117 साल की उम्र में निधन, याद थी पहले विश्व युद्ध की घटनाएं; अब यह व्यक्ति बना सबसे उम्रदराज

World oldest person: दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का मंगलवार को निधन हो गया. वे स्पेन में रहती थीं. मरते वक्त उनकी उम्र 117 साल थी. 

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 117 साल की उम्र में निधन, याद थी पहले विश्व युद्ध की घटनाएं; अब यह व्यक्ति बना सबसे उम्रदराज

World oldest person Maria Branyas passes away: दुनिया में सबसे बुजुर्ग समझी जाने वाली अमेरिकी मूल की स्पेनवासी मारिया ब्रान्यास का 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ब्रान्यास के ‘एक्स’ अकाउंट पर उनके परिवार ने लिखा: मारिया ब्रान्यास हम सब को छोड़कर चली गईं. वह जिस तरह से जाना चाहती थीं, वैसे ही चली गईं: बिल्कुल शांत, चिरनिन्द्रा में और बिना किसी पीड़ा के.’

1907 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था जन्म

जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप ने पिछले वर्ष हुई फ्रांसीसी नन लुसिले रैंडन की मृत्यु के बाद ब्रान्यास को विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बताया है. यह ग्रुप 110 या उससे अधिक आयु के माने जाने वाले लोगों के विवरण को प्रमाणित करता है. ब्रान्यास का चार मार्च, 1907 को सैन फ्रांसिस्को में जन्म हुआ था. जब वह छोटी थीं तभी उनका परिवार स्पेन लौट आया था. अपनी मृत्यु के समय ब्रान्यास कातालान प्रांत के ओलोट शहर में एक नर्सिंग होम में थीं. 

मरते वक्त तक अच्छी थी याद्दाश्त 

हैरत की बात थी कि मरते वक्त तक मारिया ब्रान्यास की याद्दाश्त बहुत अच्छी थी. उनका कहना था कि उन्हें प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अटलांटिक महासागर को पार करने की यादें हैं. उनके एक्स अकाउंट को "सुपर कैटलन ग्रैंडमा" कहा जाता है. इसमें उनकी प्रोफाइल में लिखा था, 'मैं बूढ़ी हूं, बहुत बूढ़ी हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं.' मारिया ब्रान्यास को 113 साल की उम्र में कोरोना हो गया था. हालांकि इस गंभीर बीमारी में भी उनकी जान बच गई थी जबकि स्पेन को हजारों बुजुर्ग कोविड में चल बसे थे. 

अब ये व्यक्ति बना सबसे उम्रदराज

मारिया ब्रान्यास अपनी मृत्यु के समय ओलोट के कैटलन शहर में एक नर्सिंग होम में रह रही थी. उनके परिवार ने लिखा कि ब्रान्यास ने अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले उन्हें बताया था, “मुझे नहीं पता कब, लेकिन बहुत जल्द यह लंबी यात्रा समाप्त हो जाएगी. मौत मुझे इतना जी लेने के कारण थकी हुई लगेगी, लेकिन मैं इसका स्वागत मुस्कुराहट के साथ करना चाहता हूं, स्वतंत्र और संतुष्ट महसूस करना चाहती हूं.' जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप के मुताबिक मारिया ब्रान्यास के जाने के बाद अब दुनिया में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान का टोमिको इटूका है, जो कि 116 वर्ष के हैं.

(एजेंसी एपी)

Trending news