नहीं मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे आनंद गिरी, कोर्ट ने कहा-आपके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य

न्यायमूर्ति एस के सिंह ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, याचिकाकर्ता के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं और इसलिए उसकी जमानत की अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती.'

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2022, 07:44 PM IST
  • नरेंद्र गिरी मौत मामले में बंद हैं आनंद.
  • गुरु के नजदीकी लोगों में किए जाते थे शुमार.
नहीं मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे आनंद गिरी, कोर्ट ने कहा-आपके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य

प्रयागराज. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. अदालत ने बुधवार को जमानत याचिका पर निर्णय सुरक्षित रख लिया था.

न्यायमूर्ति एस के सिंह ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, याचिकाकर्ता के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं और इसलिए उसकी जमानत की अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती. याचिकाकर्ता ने अपनी जमानत की अर्जी में कहा था कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है और जिस कथित सुसाइड नोट में उसके नाम का उल्लेख है, उसकी लिखावट नरेंद्र गिरि की नहीं थी और उस नोट में कई काट छांट और ओवरराइटिंग थी.

नवंबर 2021 में स्थानीय अदालत ने खारिज की थी याचिका
याचिकाकर्ता ने यह दलील भी दी थी कि घटना के समय वह प्रयागराज से बहुत दूर हरिद्वार में था और पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी उसे फोन पर दी थी. उल्लेखनीय है कि एक स्थानीय अदालत ने 11 नवंबर, 2021 को आनंद गिरि की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. महंत नरेंद्र गिरि का शव 20 सितंबर, 2021 को प्रयागराज में उनके मठ बाघंबरी गद्दी में पंखे से लटका हुआ पाया गया था.

पुलिस को मिला था सुसाइड नोट

पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. सीबीआई ने 20 नवंबर, 2021 को एक स्थानीय अदालत में आनंद गिरि और दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

इसे भी पढ़ें- भाजपा ने किसे बताया 'शराब का दलाल'? इस मांग को लेकर दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़