Aaj Ka Panchang: कालाष्टमी व्रत है आज, जानिए पूजा विधि, व्रत के नियम और मुहूर्त

Kalashtami 2022: हर माह कई सारे व्रत और त्योहार आते हैं. इन्हीं में से प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है. भगवान भैरव के भक्तों के लिए कालाष्टमी व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. भगवान भैरव अपने भक्तों की हर विपत्ति से रक्षा करते हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2022, 10:55 PM IST
  • जानिए आज का पंचांग
  • जानें आज का राहुकाल
Aaj Ka Panchang: कालाष्टमी व्रत है आज, जानिए पूजा विधि, व्रत के नियम और मुहूर्त

नई दिल्लीः Kalashtami 2022: हर माह कई सारे व्रत और त्योहार आते हैं. इन्हीं में से प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है. भगवान भैरव के भक्तों के लिए कालाष्टमी व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. भगवान भैरव अपने भक्तों की हर विपत्ति से रक्षा करते हैं.

'हर कण में विराजमान हैं शिवजी'
शिव पुराण में बताया गया है कि शिवजी हर कण में विराजमान हैं. इस वजह से शिवजी ही इन तीन गुणों के नियंत्रक माने गए हैं. शिवजी को आनंद स्वरूप में शंभू, विकराल स्वरूप में उग्र और सत्व स्वरूप में सात्विक भी पुकारा जाता है. इनकी कृपा से शत्रु बाधा, दुर्भाग्य, राहु-केतु और यहां तक की नकारात्मक शक्तियों से भी मुक्ति प्राप्त होती है.

कालाष्टमी की पूजा विधि जानें
- कालाष्टमी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि के बाद साफ वस्त्र पहनें.
- पितरों का तर्पण और श्राद्ध करें.
- इसके बाद व्रत का संकल्प लें.

- इस दिन काल भैरव की पूजा कर उन्हें जल अर्पित करना चाहिए.
- पूजा के दौरान भैरव कथा का पाठ करना चाहिए.
- भगवान शिव-पार्वती की पूजा का भी इस दिन विधान है.

- काल भैरव की पूजा में काले तिल, धूप, दीप, गंध, उड़द आदि का इस्तेमाल करें.
- भैरव जी की पूजा के दौरान इस मंत्र का उच्चारण करें.
अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्,
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!

इस व्रत में क्या करें
- इस व्रत की पूजा रात के समय की जाती है, क्योंकि भैरव तांत्रिकों के देवता माने गए हैं.
- इस दिन मां बंगलामुखी का अनुष्ठान भी किया जाता है.
- इस दिन काले कुत्ते को भोजन जरूर कराना चाहिए.

- अपनी क्षमता अनुसार गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें.
- माना जाता है जो व्यक्ति कालाष्टमी व्रत रखता है उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं. इस व्रत को करने से रोगों से भी मुक्ति मिलती है.

आज का पंचांग
श्रावण - कृष्ण पक्ष - सप्तमी तिथि - बुधवार
नक्षत्र- रेवती नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग- सुकर्मा योग 
चन्द्रमा का मीन के उपरांत 12:49 पर मेष राशि पर संचरण-
आज का शुभ मुहूर्त - 10.49  बजे से 12.49  बजे तक
राहु काल- 12.33 बजे से 02.12 बजे तक

त्योहार- कालाष्टमी

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
हरे धागे में 11 पान के पत्ते को पिरोकर एक माला बनाएं. सभी पत्तों पर रोली से श्री लिखकर गणपति को अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.

यह भी पढ़िएः काफी पूजा-पाठ के बाद भी आपके जीवन में आ रहीं परेशानियां, जानिए कहां हो रही है भूल

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़