Aaj ka Panchang: जानें कितने बजे से शुरू होगी जन्माष्टमी, कौनसा मुहूर्त है शुभ

Aaj Ka Panchang: आज कृष्ण जन्माष्टमी का दिन है और भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. जन्माष्टमी आज दोपहर से शुरू होकर कल दोपहर तक रहेगी. शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2023, 06:15 AM IST
  • आज कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भी है
  • भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि
Aaj ka Panchang: जानें कितने बजे से शुरू होगी जन्माष्टमी, कौनसा मुहूर्त है शुभ

नई दिल्ली: आज 6 सितंबर को बुधवार का दिन है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं. आज कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भी है. कृष्ण जन्माष्टमी दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 7 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट तक है. चूंकि, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) का समय दो दिन पड़ रही है, इसलिए यह दो दिन मनाई जाएगी. 

रात 10 बजकर 25 मिनट तक हर्षण योग रहेगा. जबकि सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा. उसके बाद रोहिणी नक्षत्र लग जाएगा.

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 6:13 AM
सूर्यास्त--6:38 PM
सूर्य - सिंह राशि में

चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 11:15 PM,6 सितंबर
चन्द्रास्त-12:24 PM,6 सितंबर
चन्द्रमा - वृषभ राशि पर संचार करेगा

हिंदू महीना और साल 
शक संवत- 1945 शुभकृत
विक्रम संवत-  2080
काली संवत- 5124
प्रविष्ट/द्वार- 21
मास पूर्णिमांत- भाद्रपद
मास अमांत- श्रावण
दिन की अवधि- 12:36:12
 
आज का शुभ योग 
अभिजीत मुहूर्त- 12:02 PM से 12:52 PM 
रवि पुष्य योग- 05:40 AM से 09:20 AM
सर्वार्थ सिद्धी योग-पूरे दिन

शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- नहीं है

अशुभ मुहूर्त
राहु काल- 12:25 PM से 01:58 PM तक
कालवेला / अर्द्धयामसे- 06:30:21 से 07:20:30 तक
दुष्टमुहूर्त- 11:31:14 से 12:21:23 तक
यमगण्ड- 07:14:14 से 08:48:16 तक
भद्रा- नहीं है
गुलिक- 10:22:17 से 11:56:19 तक
गंडमूल- नहीं है.

चन्द्रबल और ताराबल 
ताराबल- भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबल- वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन

 

 ये भी पढ़ें- अपनों पर खूब पैसा लुटाते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, लग्जरी लाइफ के हैं शौकीन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़