Aaj Ka Rashifal: वृश्चिक राशि वाले विरोधियों से रहें सावधान, जानें मेष, कर्क, तुला, कुंभ समेत अन्य का हाल

धनु राशि के जातकों का आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना बनती दिख रही है, जो विवाह योग्य जातक है उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है. आप सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Sep 17, 2023, 06:26 AM IST
  • जानिए आज का राशिफल
  • क्या कहती है आपकी राशि
Aaj Ka Rashifal: वृश्चिक राशि वाले विरोधियों से रहें सावधान, जानें मेष, कर्क, तुला, कुंभ समेत अन्य का हाल

नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के जातकों का आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना बनती दिख रही है, जो विवाह योग्य जातक है उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है. आप सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

मेष
आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. आज किसी अनजान से अपनी बहन के विवाह से संबंधित समस्या का समाधान पूछने से बचना होगा. आपका संपत्ति में किया गया निवेश भविष्य में आपको दोगुना होकर वापस मिलेगा, लेकिन आप आज एक नौकरी को छोड़ कर किसी दूसरी नौकरी की ओर अग्रसर हो सकते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशानी का सबब रहेगा.

वृषभ
आज के दिन कुछ उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत को लेकर थके-थके महसूस करेंगे. काम ज्यादा होने की वजह से परिवार को समय नहीं दे पाएंगे, इससे घर में झगड़ा हो सकता है. आज व्यापार और व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं.  

मिथुन
आज आपकी सेहत ठीक नहीं रहेगी. इसकी वजह से आज आपके हाथ से कोई बड़ा सौदा निकल सकता है. इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. आज पत्नी और बच्चों से भी किसी बात पर विवाद हो सकता है.

कर्क
आज का दिन खुशियां लेकर आएगा. आज आपको अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों व कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलने से कठिन काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे. फिर भी आज आप काम मन से स्वस्थ रहने के कारण किसी कार्य को पुरा करने के लिए तत्पर रहेंगे.

सिंह
आज का दिन विशेष रूप से फायदायक रहने वाला है. आज संतान की शिक्षा में आ रहीं समस्याओं को लेकर आप उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं जिसमें आपको जीवन साथी से बातचीत करके जाना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता होने से आप व्यस्त रहेंगे.

कन्या
आज पुराने विवाद सामने आ सकते हैं. व्यापार और व्यवसाय में बड़ा परिवर्तन न करें, सहयोगी पार्टनर से संबंध अच्छे रखें वरना नुकसान हो सकता है. परिवार में कोई दुखद समाचार मिल सकता है.

तुला 
विद्यार्थी आज विदेश में किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपके पास जिम्मेदारियां अधिक रहेंगी, क्योंकि छोटे बच्चे भी आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं. माता-पिता के साथ आप किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं. आपका कोई अपना परिजन आज आपसे मेल मिलाप कराने आ सकता है.

वृश्चिक
आज किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ेंगे तो उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे. आपका कोई पुराना निवेश आज आपके लिए लाभदायक साबित होगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके बनते हुए काम को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. किसी संपत्ति की प्राप्ति के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा.

धनु
आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना बनती दिख रही है, जो विवाह योग्य जातक है उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है. आप सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

मकर
आज का दिन धन के लेनदेन के मामले में कुछ परेशानी भरा रहेगा. आपका किसी को उधार दिया हुआ धन वापस ना मिलने से आप परेशान रहेगे. परिजन यदि आपसे कोई मदद मांगेंगे, तो आप उसे भी आसानी से पूरा कर देंगे. आपके मन में आज कुछ उलझनें भरी रहेंगी, जिस कारण आप जीवन साथी से किसी बात पर लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं.

कुंभ 
आज अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं को लेकर परेशान रहेगे. व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा, वरना वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाएंगे. आपका कोई मित्र आज आपसे किसी की हुई  गलती के लिए माफी मांग सकते है.

मीन
आज का दिन खुशियां लेकर आएगा. आज आपको अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों व कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलने से आप किसी कठिन से कठिन काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे. फिर भी आज आप काम मन से स्वस्थ रहने के कारण किसी कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़