Aaj Ka Rashiifal: मेष और कर्क समेत इन राशियों का उमंगों से भरा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashiifal: आज का दिन कुछ राशियों के जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है. वहीं, कुछ जातकों को थोड़ा परेशान भी कर सकता है. सनातन धर्म में राशिफल की बड़ी मान्यता है.  ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों की चर्चा मिलती है. आइए जानते हैं मेष से लेकर कन्या तक का हाल.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Feb 21, 2024, 06:43 AM IST
Aaj Ka Rashiifal: मेष और कर्क समेत इन राशियों का उमंगों से भरा रहेगा दिन,  जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन कुछ राशियों के जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है. वहीं, कुछ जातकों को थोड़ा परेशान भी कर सकता है. सनातन धर्म में राशिफल की बड़ी मान्यता है.  ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों की चर्चा मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं आज का दिन सभी राशि के जातकों के लिए कैसा बीतने वाला है. 

मेष राशि 
आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है. आपके अच्छे विचार सोसाइटी में अलग पहचान बनाने में मदद करेंगे. घर पर फ्लोवर डेकोरेशन का काम भी करवा सकते हैं. कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धनलाभ देने वाला है. मौसम के बदलने से आज बेचैनी थोड़ी बढ़ सकती है. खूब पानी पीए लाभ होगा। आज अपने डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं. किसी काम को करने का नया तरीका बिज़नस मे फायदा करा सकता हैं.

वृषभ राशि 
आपका दिन उत्तम रहेगा. आज आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. परिवार वालों के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है। दोस्तों की बर्थडे पार्टी मे जा सकते है, जहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करने का मौका मिलेगा. कोई नई स्किल सीख सकते है, जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेगा। मार्केट में लांच नई कार को आप खरीदने का मन बना सकते हैं. आज आप आर्थिक मामलो मे किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.

मिथुन राशि 
आपका दिन मिला-जुला रहेगा. एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. साथ ही किसी अच्छे रेस्टोरेन्ट में भी जा सकते हैं. किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए. आपका सेहत ठीक-ठाक रहेगा. आप कम से कम समय में काम निपटाने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। जो लोग रियल स्टेट का बिजनेस कर रहे हैं वो लोग नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच कर सकते हैं.

कर्क राशि 
आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. आप परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे साथ ही जीवनसाथी के साथ आपकी लंबी बातचीत हो सकती है, इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे. दोस्तों के साथ घर पर ही मूवी देखने का प्लानिंग कर सकते हैं. आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है. किसी खास काम में आपको सफलता मिल सकती है. आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं. जीवन में माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा.

सिंह राशि 
आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है. अगर किसी बिजनेस ट्रिप के लिए आप बाहर जा रहे हैं, तो घर के बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर जाएं. आपका काम सफल होगा. आज आपके जीवनसाथी को तरक्की का अच्छा अवसर मिलेगा. कोरियर का बिज़नस कर रहे कारोबारियों का आज फायदा होगा. मेहनत और लग्न देखकर आज आपके जूनियर आपसे कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे. 

कन्या राशि 
आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है. बिजनेस के क्षेत्र में आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है. शत्रु पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे, जो लोग लकड़ी के व्यापार से जुड़े हैं, आज उनको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलेगा. राइटर आज कोई नई स्टोरी लिख सकते हैं, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा. पारिवार में नए सदस्य के जुड़ने से सभी लोग बहुत खुश होंगे. इस राशि के जो लोग पेंटिंग्स बनाने का काम करते हैं. उनकी कोई पेंटिंग बड़े एक्सिबिसन में लगाई जा सकती है जहां लोगों द्वारा खूब सराहा जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़