नई दिल्ली. आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान थे. उन्हें हर विषय का गहरा ज्ञान था. उन्होंने चाणक्य नीति में सभी मानवीय समस्याओं का समाधान बताया है. उनके कुछ विचार और नीतियां बहुत कठोर हैं लेकिन इसके पीछे इंसान की भलाई ही छिपी हुई है. चाणक्य के अनुसार मनुष्य को कभी भी तीन चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये तीन चीजें बहुत शक्तिशाली हैं और इनसे बचना आसान नहीं है. आइए जानते हैं कि ये कैन सी चीजे हैं.
बीमारी से निजात
शरीर के किसी बीमारी से संक्रमित हो जाने के बाद उससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. दवाएं बीमारी को दूर कर सकती हैं, लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. चाणक्य नीति के अनुसार, जब कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित होता है तो उसे अपने शरीर के बारे में पता होना चाहिए.
सांपों का हमला
सांप हमेशा घात लगाकर हमला करते हैं. एक बार जब आप सांप के काटने से बच गए, तो यह न सोचें कि यह फिर से हमला नहीं करेगा. चाणक्य नीति के अनुसार, यदि आप सांप के हमले से बच जाते हैं, तो समझिए की आप बहुत भाग्यशाली हैं.
घायल दुश्मनों का वार
शत्रु सांप के ही समान होता है. दुश्मन भी सांप की तरह हमला करते हैं. घायल दुश्मनों को बहुत खतरनाक माना जाता है. उसके हमले से बचना मुश्किल होता है. चाणक्य नीति के अनुसार शत्रु मित्र बन भी जाए तो उसे सदैव सतर्क रहना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़िए- चाणक्य नीति: इन 5 महिलाओं से बनाएं दूरी, भूलकर भी न करें शादी
यह भी पढ़ें- चाणक्य नीति: इन 3 वजहों से पति-पत्नी के बीच आती है दूरी, जानें वैवाहिक जीवन कैसे होगा खुशहाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.