नई दिल्ली: Chandra Grahan 2024 Never Do Work: आज चंद्रग्रहण है. यह साल का अंतिम चंद्रग्रहण है. 18 सितंबर को चंद्रग्रहण सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा, जो 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. इस दौरान आपको कुछ काम बिलकुल नहीं करने हैं, वरना आप पर इसका भयंकर प्रभाव पड़ सकता है. खासकर गर्भवती महिलाओं को इस दिन विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है.
भारत में नहीं दिखेगा चंद्र ग्रहण
दुनिया के कई हिस्सों में चंद्र ग्रहण देखा जा सकता है. भारत के लोगों को ये चंद्र ग्रहण नहीं दिखेगा. भारत में सुबह होने की वजह से आकाश में चांद नहीं दिखाई देगा.
किन-किन देशों में दिखेगा चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण को दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकता है. इसमें यूरोपीय देश, नॉर्थ अमेरिका, अफ्रीका और साउथ अमेरिका शामिल हैं. हालांकि, भारत में चंद्र ग्रहण का प्रभाव नहीं है. हालांकि, आप चाहें तो इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देख सकते हैं.
चंद्र ग्रहण वाले दिन भूलकर भी न करें ये 7 काम
1. ग्रहण के समय पूजा-पाठ भी नहीं करनी चाहिए. इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद ही रहते हैं.
2. ग्रहण वाले दिन धातु के बर्तनों का इस्तेमाल न करें. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण वाले दिन धातु में विषैले तत्व मिलते हैं.
3. चंद्र ग्रहण के दौरान खाना-पीना न करें. ग्रहण की हानिकारक किरण भोजन दूषित कर सकती हैं.
4. ग्रहण के दिन यात्रा करने बचें, वरना आपको किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है.
5. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दिन अधिक सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. उन्हें ग्रहण वाले दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए.
6. चंद्र ग्रहण के समय सोना भी ठीक नहीं है. सोते हुए व्यक्ति पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
7. ग्रहण वाले दिन कोई शुभ या नया कार्य शुरू करने से बचें. ग्रहण के दिन शुरू किया गया कार्य अधूरा रह सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इस राशि को बिजनेस में हो सकता है बड़ा फायदा, जानें 18 सितंबर 2024 का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.