Daily Panchang 17th September 2021: आज का पंचांग, वो उपाय जिससे घर में ही रहेंगी देवी लक्ष्मी

Daily Panchang 17th September 2021: भाद्रपद शुक्ल पक्ष - एकादशी तिथि सुबह 08.08 तक, उसके उपरांत द्वादशी प्रारंभ

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 17, 2021, 07:09 AM IST
  • आज शुक्रवार है. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है.
  • मान्यता है कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करने से उनकी कृपा बनी रहती है
Daily Panchang 17th September 2021: आज का पंचांग, वो उपाय जिससे घर में ही रहेंगी देवी लक्ष्मी

नई दिल्लीः Daily Panchang 17th September 2021: आज बहुत ही शुभ दिन है. आज हिन्दू धर्म के तीन पर्व जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. आज की एकादशी विजय एकादशी है क्योकि श्रवण नक्षत्र विद्यमान है साथ ही, कन्या संक्रांति का पुण्य भी आज ही है. वामन जयंती भी है. के बारे में जानेंगे तो पता चलेगा कि ये सनातन व्यवस्था के मूल आधार हैं. पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य- 

आज का पंचांग
दिन - शुक्रवार
भाद्रपद शुक्ल पक्ष - एकादशी तिथि सुबह 08.08 तक, उसके उपरांत द्वादशी प्रारंभ
शुक्ल एकादशी, कन्या संक्रांति पुण्य, वामन जयंती, विजय महा द्वादशी

महत्वपूर्ण योग-  अतिगण्ड योग रात 08.21 बजे तक, इसके उपरांत सुकर्मा योग
नक्षत्र- श्रवण योग ब्रम्ह मुहूर्त के दौरान 03.36 बजे तक, इसके उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र
आज चंद्रमा का मकर राशि में संचरण ( दिन रात)

आज शुभ मुहूर्त
12.45-1.22 बजे तक
आज का राहु काल -
राहु काल - 10.50 बजे से 12.21 बजे तक
तिथि - 17-09-2021

गुप्त मनोकामना पूर्ण के लिए -
सात कुएं का पानी एक ताम्र पात्र में इकट्ठा कर घर में पवित्र जगह पर रख दें. शाम को उस पानी को घर के बाहर किसी कांटेदार पोधे की जड़ में डाल दीजिए.

आज शुक्रवार को मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
आज शुक्रवार है. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. धन की देवी लक्ष्मी जी की इस दिन विधिवत पूजा की जाती है. मान्यता है कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है और धन-धान्य में कोई कमी नहीं रहती है. 

ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि जो कोई भी धन-धान्य से परिपूर्ण होना चाहता है, उसे शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अराधना करनी चाहिए.

शुक्रवार को करें ये उपाय
शुक्रवार के एक लाल रंग का कपड़ा लें और इस कपड़े में सवा किलो चावल रखें. ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा नहीं होना चाहिए. चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम का पांच माला जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

ट्रेंडिंग न्यूज़