Dhan Raj Yog 2023 अप्रैल के महीने में कई ग्रहों ने गोचर किया है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई योगों का निर्माण हुआ है. कुंडली में ग्रहों के संयोजन से बनने वाले योगों का सभी राशियों पर शुभ अथवा अशुभ प्रभाव पड़ता है. इन योगों के शुभ प्रभाव से जातक को सफलता, प्रसिद्धि और धन प्राप्त होता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से 50 साल बाद धन राजयोग का निर्माण हुआ है. जिसके प्रभाव से इन 3 राशियों के जातक मालामाल हो सकते हैं.
धन राजयोग से ये 3 राशियां बनेंगी धनवान
वृष
वृष राशि के जातकों को धन राजयोग से सबसे अधिक लाग होने वाला है. इसके प्रभाव से आपका अच्छा समय शुरू हो गया है. 6 अप्रैल को शुक्र ने लग्न भाव में प्रवेश करने से आपकी कुंडली में शाशा , मालव्य और लक्ष्मी योग बन रहा है. इस दौरान आपकी आय में काफी वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रमोशन की संभावना बन रही है.
मकर
धन राजयोग मकर राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ होने वाला है. इसके परिणामस्वरूप आप काम में आगे बढ़ेंगे. खासतौर पर व्यापारियों के लिए इस दौरान अत्यधिक लाभ के योग हैं. वहीं दूसरी ओर कुंडली में शनि आपके धन, वाणी, संपत्ति के भाव में है. ऐसे जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. इस अवधि के दौरान अविवाहित लोगों को एक उपयुक्त साथी मिल सकता है. हालांकि इन जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य का अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए.
कुंभ
धन राजयोग का निर्माण कुंभ राशि के जातकों की कुंडली के लिए काफी भाग्यशाली साबित हो रहा है. इस बात की संभावना है कि आप इस समय धन कमा रहे हैं और अज्ञात स्रोतों से धन प्राप्त कर रहे हैं. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. इससे कार्यक्षेत्र में आपके काम की काफी कद्र होगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है. इसके अतिरिक्त, आप जिस प्रतिभा को छुपा रहे हैं, वह दूसरों को दिखाई देगी. इस दौरान विदेश यात्रा की भी संभावना है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़ें- Ganga Saptami: गंगा सप्तमी पर राशि के अनुसार करें खास उपाय, बड़े-बड़े पापों से मिलेगी मुक्ति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.