Holi Special: राशि के अनुसार कैसे शुभफलदायी होगा होलिका दहन, ऐसे करें पूजन

होलिका दहन के दौरान अगर आप अपनी राशि के अनुसार दहन में आहुति डालेंगे तो इसका आपको सकारात्मक फल मिलेगा. यह होली आपके लिए खास बन जाएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 27, 2021, 07:05 PM IST
  • मकर राशि: शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें
  • कुंभ राशि: शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें
Holi Special: राशि के अनुसार कैसे शुभफलदायी होगा होलिका दहन, ऐसे करें पूजन

नई दिल्लीः खुशी व प्रसन्नता का त्योहार होली (Holi) साल भर के इंतजार के बाद आ ही गया. एक तरफ जहां यह त्योहार बच्चों के लिए उत्साह का उत्सव होता है तो बड़े-बुजुर्गों के लिए एक आध्यात्मिक मौका, जिसके जरिए वे अपने, अपने परिवार और समाज के कल्याण के लिए उपाय कर सकते हैं. होलिका दहन (Holika Dahan) होली से पड़ने वाली धार्मिक प्रक्रिया है.

जिसमें कंडे-उपले, लकड़ियां आदि से सजा कर सम्मत बनाई जाती है. शुभ समय और मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन का मुहूर्त 28 मार्च को 18:36:38 से 20:56:23 तक है. 

अब आपके लिए सबसे जरूरी बात है कि आप किस राशि के जातक (यानि राशि में जन्म लेने वाले) हैं. इसके आधार पर आपको होलिका दहन (Holika Dahan) में क्या उपाय करने चाहिए. 

मेष राशि: होलिका दहन में खैर या खादिर की लकड़ी का इस्तेमाल करें.

इस उपाय को करने से आपको अपने जीवन की सभी मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और साथ ही होलिका में गुड़ की आहुति भी दें. 

वृषभ राशि: इस राशि के लोग गूलर की लकड़ी से होलिका दहन करें, साथ ही होलिका में चीनी से आहुति दें.

ऐसा करने से आप किसी भी काम में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा दूर होगी. 

मिथुन राशि: इस राशि के लोगों को अपामार्ग और गेहूं की बाली से होलिका दहन करें और कपूर से आहुति दें. 

ऐसा करने से आपकी सभी आर्थिक समस्याएं अवश्य दूर होंगी. 

कर्क राशि: इस राशि के लोग पलाश की लकड़ी से होलिका दहन करें और साथ में आहुति के लिए लोबान का इस्तेमाल करें.

ऐसा करने से नौकरी और करियर से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होंगी और जल्द ही कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होगा. 

सिंह राशि: होलिका दहन में मदार की लकड़ी का इस्तेमाल करें और आहुति के लिए गुड़ का इस्तेमाल करें.

इस दौरान अपने पितरों को याद करें. ऐसा करने से व्यापार से संबंधित आपकी समस्त परेशानियां दूर होगी.

कन्या राशि: अपामार्ग की लकड़ी से होलिका दहन करें और आहुति के लिए कपूर का इस्तेमाल करें.

ऐसा करने से नौकरी से संबंधित समस्या दूर होगी और कार्यक्षेत्र में सफलता के मार्ग भी प्रशस्त होंगे. 

तुला राशि: गूलर की लकड़ी से होलिका दहन करें और कपूर की आहुति दें.

ऐसा करने से आपको जीवन की तमाम परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. 

यह भी पढ़िएः Holi Special: होली से भांग का कितना गहरा संबंध, जानिए इतिहास क्या कहता है?

वृश्चिक राशि: खैर की लकड़ी से होलिका दहन करें और गुड़ की आहुति दें.

ऐसा करने से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आपको लाभ अवश्य प्राप्त होगा. 

धनु राशि: पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ और चना की आहुति दें.

ऐसा करने से आपको नौकरी में प्रमोशन और स्थानांतरण में आने वाले सभी समस्याएं दूर होंगी. 

यह भी पढ़िएः रंगभरी एकादशी पर मां पार्वती पहुंची ससुराल, तस्वीरों में देखिए काशी की होली

मकर राशि: शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें.

ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर होंगी और साथ ही आप पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होगा. 

कुंभ राशि: शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें.

ऐसा करने से लोन, ईएमआई आदि की समस्या से छुटकारा मिलेगा. 

मीन राशि: पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ और चना की आहुति दें.

ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जल्द ही दूर होंगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़