नई दिल्लीः Jyotish Upay: ज्योतिष उपाय से जीवन में आने वाली समस्याओं से पार पाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में संकटों से बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं. ऐसे ही उपाय बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः
'घर में कोई न कोई महिला रहती है बीमार'
ग्वालियर से निशिकांत वाजपेयी पूछते हैं कि उनके घर में कोई न कोई महिला हमेशा बीमार ही रहती है. इसका क्या कारण हो सकता है. इस पर आचार्य बताते हैं कि घर का उत्तर पूर्व कोना डिस्टर्ब है. वहां पर भारी सामान रखा है. उस कोने में आलमारी, छज्जा, रेक, कंक्रीट से ढली हुई है तो इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव महिलाओं पर देखा जाता है. अगर उसकी दीवारें लाल रंग से पेंट की हुई है तो उसका भी दुष्प्रभाव महिलाओं पर देखा जाता है.
इस कोने में अगर किसी भी तरह का वास्तुदोष है तो उसका दुष्प्रभाव महिलाओं पर ज्यादा पड़ता है. इस कोने का वास्तु दोष घर के सदस्यों विशेषकर महिलाओं के असामयिक मृत्यु का भी कारण बनता है. इसलिए आप अपने घर के उत्तर पूर्व कोने को सही करने का प्रयास करें. जब इसका दुष्प्रभाव खत्म हो जायेगा तो धीरे-धीरे परिस्थितियां बदलने लगी.
'मेहनत के बाद भी नहीं हो पा रहा धन संग्रह'
देवरिया से शत्रुघ्न सिंह लिखते हैं कि उनके पास लक्ष्मी का संग्रह नहीं हो पा रहा है. काफी मेहनत के बाद धन संग्रह का पाने में असफल हो रहे हैं. क्या करें कोई उपाय बताएं. इस पर आचार्य बताते हैं कि किसी भी शुक्ल पक्ष के एकादशी के दिन एक गमले में आंवले का पौधा अपने घर में लगाएं.
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस पौधे में लक्ष्मी और नारायण का वास है. यह पौधा घर में रहने धन की आमद बढ़ जाती है. आय के कई विकल्प खुल जाते हैं. प्रतिदिन आप इस पौधे में पानी दीजिए. लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी, लेकिन इस पौधा आपको तभी फलित प्रदान करेगा. इसके आस-पास स्वच्छता बनाए रखेंगे. आप मांसाहार से दूर रहेंगे.
आयताकार अंगूठे वाले लोग होते हैं मनमौजी
गोरखपुर से मधुप त्यागी लिखते हैं कि जिस व्यक्ति का अंगूठा आयाताकार दिखता है उसका स्वभाव कैसा होता है? इस पर आचार्य कहते हैं कि जिस जातक का अंगूठा आयताकार दिखता है वह मनमौजी स्वभाव का होता है. वह जिम्मेदारी निभाने से दूर रहना चाहता है.
वैसा जातक खाने-पीने व घूमने-फिरने में ज्यादा दिलचस्पी रखता है. इनमें शारीरिक शक्ति अधिक होती है. ऐसे लोग पढ़ाई लिखाई में कम रुचि लेते हैं, जिससे इनका मानसिक विकास नहीं हो पाता है. ऐसे लोग क्रिमिनल प्रवृत्ति के भी हो जाते हैं. पेशेवर हत्यारे डाकू व क्रूर व्यक्तियों के हथेली में ऐसे अंगूठे पाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- Panchang 12 April: आज है कामदा एकादशी, इस तरह व्रत व पूजा करने से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.