karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर अगर बादलों में छिपा हो चांद, इस तरह खोलें अपना व्रत

karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल विवाहित महिलाए 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. क्योंकि चतुर्थी इसी दिन से शुरू होकर 14 अक्टूबर को समाप्त हो रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 12, 2022, 02:46 PM IST
  • 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ
  • कई राज्यों में बादल छाए रहने की संभावना
karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर अगर बादलों में छिपा हो चांद, इस तरह खोलें अपना व्रत

नई दिल्ली. करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. यह विवाहित महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन महिलाएं रात में चांद के दर्शन के बाद ही अपना उपवास खोलती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से व्रत रखने वाली महिलाएं थोड़ी परेशान हैं. 

अब सवाल यह उठता है कि अगर करवा चौथ के दिन चांद नहीं निकला तो क्या होगा. बिना चांद को देखे हुए व्रत कैसे खोला जाएगा. आइए जानते हैं कि चांद न निकलने की स्थिति में उपवास को कैसे खोला जाता है.

चांद न दिखे तो ऐसे खोलें व्रत
करवा चौथ पर चांद बेशक बादलों के पीछे छिपा हो और आपको दिखाई न दे रहा है. ऐसी स्थिति में आप अपने शहर में चांद के निकलने के समय के दौरान उसकी पूजा कर सकती है और अपने मन में चांद की छवि का ध्यान कर अपना व्रत खोल सकती है. चंद्रोदय के बाद महिलाएं एक छलनी से चंद्रमा और अपने पति को देखती हैं और अपने पति के हाथों पानी ग्रहण करके व्रत तोड़ती हैं.

करवा चौथ पूजा की समग्री
करवा चौथ की थाली में करवा या मिट्टी का बर्तन (शांति और समृद्धि का प्रतीक), एक दीपक, एक छलनी, एक लोटा, सिंदूर, मिठाई रखी जाती है. इस दिन भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों की महिलाएं भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करके पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में कब निकलेगा चांद, नोट कर लें सही समय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़