नई दिल्ली. Mangalwar ke Upay मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार का व्रत करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का अशुभ प्रकोप कम हो जाता है. वहीं, इस दिन ऐसे कार्यों को करने से बचना चाहिए, जिनके कारण बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं. जिसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
घर में लोहे का सामान ना लाएं
मंगलवार के दिन घर में लोहे खरीदना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें, नेल कटर, चाकू और कैंची जैसी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
मंगलवार को ना खरीदे नया वाहन
इस दिन नया वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इस दिन लोहे का सामान खरीदने से घर-परिवार में कलेश बढ़ता है.
बाल व नाखून काटने से बचे
इस दिन बाल कटवाना, शेविंग कराना और नाखून काटना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन कामों से धन और बुद्धि दोनों की कमी होती है.
काले रंग के वस्त्र ना पहनें
मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए. काले रंग के कपड़े पहनने से शनि का प्रभाव पड़ता है.
इन दिन ना करें लेन-देन
इस दिन किसी भी काम में निवेश नहीं करना चाहिए और ना ही किसी को उधार देना चाहिए. ऐसा करने से इससे धन की हानि होती है.
यह भी पढ़िए- Surya Rashi Parivartan: सूर्य का सिंह राशि में गोचर, इन 4 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.