नई दिल्लीः सामुद्रिक विज्ञान के अनुसार चेहरे को पढ़कर जातक के स्वभाव और चरित्र का पता लगाया जाता है. कई लोगों के होंठ बहुत पतले होते हैं. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए पतले होंठ वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है.
जानिए बहुत पतले होंठ वालों का स्वभाव
ग्रेटर नोएडा से पंखुड़ी सिन्हा पूछती हैं कि जिनके होंठ बहुत पतले होते हैं. उनका स्वभाव कैसा होता है. इस पर आचार्य विक्रमादित्य बताते हैं कि सामुद्रिक विज्ञान के अनुसार, जिस जातक अथवा जातिका के होंठ बहुत पतले होते हैं, वे दिखने में तो सुंदर लगते हैं, लेकिन उनका स्वभाव बहुत अच्छा नहीं होता है. वे झगड़ालू स्वभाव के होते हैं.
उनका मिजाज शक करने वाला होता है. वे परिवार में लड़ने-झगड़ने का बहाना ढूंढते रहते हैं. ऐसी जातिकाएं अपनी खूबसूरती पर बहुत ज्यादा इतराती हैं और दूसरों के नीचा दिखाने का भी प्रयास करती हैं.
तिजोरी में नहीं रुक रहा धन, क्या करें?
इसी तरह फरीदाबाद से राघव जैन पूछते हैं कि उनके कारोबार में बरकत नहीं हो रही है. तिजोरी में धन नहीं रुक रहा है. क्या करें. कोई उपाय बताएं. इस पर आचार्य बताते हैं कि कारोबार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. कभी कारोबार में तेजी आ जाती है तो कभी मंदी आ जाती है, लेकिन लगातार एक ही फेज में कारोबार रह जाए तो कई समस्याएं जीवन में एक साथ उत्पन्न होती हैं, क्योंकि आपके जीवन से जुड़ी सारी खुशहाली सुख-समृद्धि कारोबारी या करियर की सफलता पर टिकी है.
कारोबार में नहीं हो रही बरकत तो करें ये उपाय
एक सरल उपाय बता रहा हूं. किसी भी शुक्ल पक्ष में शुक्रवार के दिन सात कौड़ियों को श्रीसुक्त के मंत्र से अभिमंत्रित कर उसे कपड़े में लपेटकर बिना किसी को बताए अपनी तिजोरी में रख दीजिए. कौड़ी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. और जब इसे लक्ष्मी के मंत्र से ही अभिमंत्रित करते हैं तो इसमें माता लक्ष्मी का वास हो जाता है. जो आपके समृद्धि को बढ़ाने का कारक बनता है. इस उपाय को करके देखिए. आपकी तिजोरी में धन का टिकना शुरू हो जायेगा.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष रखें धैर्य, जानिए वृष, कर्क, मकर, कुंभ का कैसा रहेगा हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.