Horoscope 16 April: इस राशि के लिए आज शुभ दिन, जीवन में बढ़ेंगे आगे और जीवनसाथी भी खुश होगा

Horoscope 16 April: आज 16 अप्रैल दिन शनिवार को आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज अच्छी किस्मत और शुभ कार्यों के लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2022, 07:39 AM IST
  • मिथुन- आज का दिन आपके कार्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा है
  • सिंह - आप अपने कार्य में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी
Horoscope 16 April: इस राशि के लिए आज शुभ दिन, जीवन में बढ़ेंगे आगे और जीवनसाथी भी खुश होगा

नई दिल्ली: Horoscope 16 April: आइये जानते हैं कि आज 16 अप्रैल दिन शनिवार को आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज अच्छी किस्मत और शुभ कार्यों के लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. साथ ही जानेंगे आज आपका शुभ अंक और शुभ रंग क्या है. 

मेष
आज की अवधि मिश्रित प्रभाव प्रदान करती है. संघर्षों के मामले में विजयी बनेंगे. किसी भावनाओं में न आएं सावधान रहने की आवश्यकता है. उधार देने या लेने से बचना चाहिए. 
शुभ अंक - 5, शुभ रंग - हरा 
उपाय- पीपल की जड़ में जल देना शुभ रहेगां

वृष
परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद हो सकता है. अशांति आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है. ऐसे में आप ज्यादा समय व्यर्थ की बातों पर न दें. जिससे आपका कीमती समय बर्बाद हो जाएगा.
शुभ अंक - 3, शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - तेल का छाया दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

मिथुन
आज का दिन आपके कार्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा है. आज आप सफलता हासिल करेंगे. आप अपने किसी पुराने परिचित से मुलाकात कर सकते हैं. 
शुभ अंक- 1, शुभ रंग - नारंगी 
उपाय – हनुमान जी को सिंदूर चड़ाए.

कर्क
आप अपने मन की बात साझा कर सकते हैं. समझदारी से सफलता प्राप्त कर पाएंगे. बिना वजह की चीजों को ज्यादा छेड़-छाड़ न करें. इससे आपको नुकसान हो सकता है. 
शुभ अंक - 8, शुभ रंग – गहरा नीला
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.

सिंह
आप अपने कार्य में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी. जीवनसाथी के साथ आनंदमयी समय बीतेगा. संतान को लेकर आपकी चिंता हो सकती है. 
शुभ अंक - 2, शुभ रंग - सिल्वर 
उपाय – सत्यानारण जी की कथा करें.

कन्या
आज काम का अधिक बोझ समझ सकते हैं. अपने कार्य को आगे बढ़ाते चले. पारिवारिक विवादों में खुद को दोष न दें. खुलकर अपने आप को रखें.
शुभ अंक - 9, शुभ रंग - लाल 
उपाय - हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का एक दीपक जलाये.

तुला
आप जो काम कर रहे है वह खुलकर आपके काम में आगे बढ़ाने का काम करेगा. आपको फायदा होगा. प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है. संपत्ति निवेश पर कुछ पैसा खर्च हो सकता है.
शुभ अंक - 4, शुभ रंग - भूरा 
उपाय - भैरव की पूजा करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक
कारोबार में नये विकल्प तलाशेंगे. आज निवेश करना शुभ नहीं है. यात्रा पर जाने के योग हैं. आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे मांग सकता है.
शुभ अंक - 2, शुभ रंग - सफेद
उपाय -  शारीरिक श्रम करने वाले का आज आर्थिक दान करें.

धनु
आज आपके जीवन में कुछ घटित हो सकता है. जल्द ही सफलता आपकी कदम चूमेगी. आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. जो आपके लिए लाभदायक होगा.
शुभ अंक - 6, शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता लक्ष्मी को एक लाल पुष्प अर्पित करें.

मकर
आज आप अपने खर्चे से परेशान रहेंगे. आपकी गलत जानकारी आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं. काम पर अनुशासित रहने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. 
शुभ अंक - 2, शुभ रंग - सिल्वर 
उपाय – सुंदर कांड का पाठ करें.

कुंभ
आज आपको अच्छा परिणाम मिलेंगे. सामाजिक कार्य में आपको सफलता मिल सकती है. आपको कुछ अनावश्यक खर्च भी करने पड़ सकते हैं. इससे बचने की कोशिश करें. 
शुभ अंक - 7, शुभ रंग - क्रीम 
उपाय - पुराने जूते किसी जरूरतमंद को दान कर दें.

मीन
आज आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अपने घरवालों के तरफ कोई सरप्राइज मिल सकता है
शुभ अंक - 3, शुभ रंग - केसरिया 
उपाय -  विष्णु जी का पाठ करें.

ये भी पढ़िए- अप्रैल में लगने वाला है साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तारीख, समय, स्थान और सूतक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़