Vastu Tips हिंदू धर्म के साथ वास्तु शास्त्र में भी दान को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. कुछ चीजों का दान करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी है, जबकि कुछ चीजें दान करने से आपको धनहानि का सामना भी करना पड़ सकता है. शास्त्रों में कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जो भूलकर भी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थ्ति डामाडोल हो सकती है. आइए जानते हैं कि किन चीजों को उधार देने से बचना चाहिए.
कंघी
हर व्यक्ति रोजाना कई बार कंघी का इस्तेमाल करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सौंदर्यीकरण के लिए उपयोग की जाने वाली कोई भी वस्तु न तो उधार दी जानी चाहिए और न ही उधार ली जानी चाहिए. यह आपके किस्मत को प्रभावित कर सकता है. यदि आप इन वस्तुओं को उधार देते हैं, तो आप अपने कर्मों का हिस्सा भी दान कर सकते हैं.
घड़ी
घड़ी आपके अच्छे या बुरे भाग्य से जुड़ी होती है. आपको नियमित रूप से पहनी जाने वाली घड़ी को कभी उधार नहीं लेना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका सीधा असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ेगा.
कलम
हम अक्सर दूसरे से पेन मांगकर काम चला लेते हैं और कई बार तो वापस करना भी भील जाते हैं. वास्तु के अनुसार, आपको हमेशा इस्तेमाल किया हुआ पेन वापस दे देना चाहिए और इसे कभी भी अपने पास नहीं रखना चाहिए.
नमक
हम अक्सर अपने पड़ोसियों के साथ जरूरत की चीजों का आदान-प्रदान करते हैं. कभी हमें चीनी की जरूरत पड़ती है तो कभी पड़ोसी को नमक की. लेकिन वस्तु शास्त्र के अनुसार कभी किसी को न तो नमक उधार देना चाहिए औऱ न ही लेना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है.
झाड़ू
वास्तु शास्त्र में झाड़ू को बहुत महत्व दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू में धन की देवी का वास होता है. इसलिए इसे न तो किसी को देना चाहिए औ न ही किसी से लेना चाहिए. इसका सीधा आसर आपके वित्तीय स्थिति पर पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Guru Dosh ke Upay: कुंडली में है गुरु दोष तो जरूर करें ये असरदार उपाय, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.