नई दिल्ली. ज्येष्ठ मास में पांच बुध का योग बन रहा है. बुध का ये योग शुभ है. आज बुधवार है. बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा के लिए विशेष दिन माना जाता है. भगवान गणेश को विघ्न विनायक कहा जाता है. क्योंकि गणपति विघ्नों को हरने वाले देवता माने जाते हैं. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से होती है. शास्त्रों के अनुसार किसी भी पूजा व शुभ काम से पहले गणेश जी का पूजन करना अनिवार्य है तभी वह कार्य सफल माना जाता है.
मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. यदि आप आर्थिक व शारीरिक कष्ट झेल रहे हैं तो बुधवार के दिन नियमानुसार गणेश जी का पूजन अवश्य करें.
यदि आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आज यानि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा अवश्य खिलाएं. कहा जाता है कि गाय में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और इसलिए गाय की सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
इसलिए कोशिश करें अपने आस-पास किसी गाय को चारा खिलाएं. यदि संभव हो तो कि गौशाला में जाकर चारा खिलाएं इसके अलावा बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन में सभी संकट दूर होते हैं. गणेश जी की पूजा करते समय ‘ऊँ गं गणपतये नमः’, या ‘श्री गणेशाय नम‘’ इस मंत्र का जाप करें.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी महसूस करते हैं ये परेशानी, तो समझ लें बुध हो गया है कमजोर, जानें- निवारण के उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.