नई दिल्लीः माणिक्य को अंग्रेजी में रूबी कहा जाता है. सूर्य का रत्न होने के नाते माणिक्य सूर्य से संबंधित क्षेत्रों में शुभ फल प्रदान करता है. माणिक्य का सबसे महत्वपूर्ण लाभ ये है कि इसे धारण करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है. अगर कोई जीवन में सफल होना चाहता है तो इसके लिए उसे सूर्य देव को प्रसन्न करना पड़ता है. माणिक्य रत्न धारण कर आप सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते हैं.
कई बार अनेक प्रयास करने के बावजूद मनुष्य को अपने काम या करियर में सफलता नहीं मिल पाती है. इसका कारण कुंडली में अशुभ या नीच स्थान में बैठा सूर्य हो सकता है. सूर्य को प्रसन्न कर जीवन में सफलता पाने के लिए माणिक्य रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
माणिक्य धारण करने के चमत्कारी लाभ
माणिक्य रत्न धारण करने से व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत शक्तिशाली एवं बलवान बनता है. यह एक सुंदर गठित एवं बलिष्ठ काया जातक को प्रदान करता है. यह रत्न जातक को शारीरिक तौर पर मजबूती तो प्रदान करता ही है इसके साथ-साथ उसकी काया को यह स्वस्थ बनाता है तथा विभिन्न प्रकार की शारीरिक कष्टों एवं शारीरिक बीमारियों से इसकी काया को रोग मुक्त करता है.
कई जातक ऐसे भी होते हैं जो विभिन्न प्रकार के शारीरिक विकार जैसे नेत्र विकार संबंधित चीजों या त्वचा संबंधित बीमारियों से जूझते हैं एवं उनका इलाज कर कर के थक जाते हैं ऐसे में यह रत्न धारण करने से जातकों को लाभ प्राप्त होता है तथा उनके नेत्र विकार एवं त्वचा संबंधित विकार दूर होते हैं तथा उन्हें आकर्षित त्वचा सूर्य देव की कृपा से प्राप्त होती है.
नाम प्रसिद्धि ख्याति पाने के लिए
समाज में नाम प्रसिद्धि ख्याति आदि पाने के लिए सूर्य रत्न माणिक्य का उपयोग किया जाता है. माणिक्य रत्न को जातक के द्वारा प्रशासनिक विभाग में एक उच्च पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है तथा राजनीतिज्ञ लोगों के द्वारा अपना विशेष प्रभाव समाज पर स्थापित करने के लिए भी इस रत्न को धारण करने की प्राथमिकता दी जाती है.
माणिक्य रत्न अग्नि तत्व को निरूपित करता है. जिसकी वजह से यह रत्न जिस भी जातक के द्वारा धारण किया जाता है उसके अंदर ऊर्जा का भंडार मौजूद रहता है वह खुद को किसी भी कार्य करने के लिए पर्याप्त ऊर्जावान महसूस करता है जिसकी वजह से आलस्य उससे कोसों दूर रहती है तथा कर्मठ होकर अपने कार्यों को पूर्ण करता है वह कभी भी अपने कर्मों से विमुख नहीं होता है जिसकी वजह से उसे जिस भी कार्यक्षेत्र में संलग्न रहता है उसमें उसे सफलता प्राप्त होती है.
माणिक्य रत्न को धारण करने से जातक के चेहरे मन मस्तिष्क के तेज में वृद्धि होती है उसकी आभा देखने योग्य होती है उसके चेहरे की चमक बताती है कि उसका सूर्य कितना मजबूत है एवं वह कितना आत्म विश्वासी व्यक्तित्व वाला व्यक्ति है.
संचार तंत्र को करता है मजबूत
माणिक्य रत्न आपके संचार तंत्र को मजबूत करता है जिसकी वजह से आपके विचारों में आपकी वाणी में स्पष्टता आती है लोग आपके विचारों को सार्थक रूप से स्वीकारते हैं तथा आपके विचारों का आपका बहुत सम्मान करते हैं आपकी छवि इतनी मजबूत होती है कि हर कोई आप के प्रतिनिधित्व के अंदर काम करना चाहता है क्योंकि यह रत्न आपके प्रतिनिधित्व क्षमता को बढ़ा देता है जिस तरह सूर्य ग्रह पूरे ब्रम्हांड के राजा है उसी प्रकार एक राजा की नेतृत्व क्षमता वह आपको प्रदान करते हैं जिससे आप अपने कार्य क्षेत्र में एक राजा के भ्राति नेतृत्व करें एवं उसमें सफलता प्राप्त करें.
माणिक्य रत्न को धारण करने वाले जातक की व्यक्तित्व क्षमता बहुत मजबूत होती है एवं आकर्षणपूर्ण जिससे लोग आपकी और बहुत आकर्षित होते हैं तथा आपके कार्यों की एवं आपके विचारों की एवं आपकी खूब सराहना करते हैं.
- माणिक्य रत्न को धारण करने से जातक के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है तथा दृढ़ संकल्प की भावना भी मजबूत होती है.
-. पठन-पाठन संबंधित चीजों में भी यह रत्न जातक को अप्रतिम रूप से सफलता प्रदान करता है.
- माणिक्य रत्न आपके अभिभावक से आपका संबंध सुधारने में बहुत मदद करता है बहुत से ऐसे जातक होते हैं जिनका अपने पिता के साथ संबंध अच्छा नहीं होता है
- किसी प्रकार की गहरी हीन भावना की शिकार होने की वजह से जातक अपने पिता को गलत समझने लगता है या फिर वैचारिक मतभेद इतना अधिक होता है कि दोनों एक दूसरे के चेहरे तक देखना पसंद नहीं करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.