Ballia Case: अब तक 9 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड, मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम

 मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ बलिया पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2020, 10:17 AM IST
    • CM Yogi के आदेश पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
    • कुल 7 आरोपी गिरफ्तार
    • 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित
Ballia Case: अब तक 9 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड,  मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम

लखनऊ: उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के बलिया में हुए भीषण गोलीकांड में मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ से अब तक बहुत दूर है. मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ बलिया पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने 15 अक्टूबर को रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई घटना के संबंध में फरार आरोपियों पर ये इनाम राशि घोषित की है. 

CM Yogi के आदेश पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित

आपको बता दें कि बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन के दौरान एक व्यक्ति की हुई थी. इस मामले में तीन उप निरीक्षक सहित नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि मामले के आरोपियों के असलहा लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

क्लिक करें- Ballia Case: CM योगी की कड़ी कार्रवाई, SDM और CO निलंबित

कुल 7 आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि बलिया में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. नरेंद्र भी मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह का भाई है. अब तक इस मामले में आठ नामजद आरोपियों में से पुलिस ने 2 नामजद और 5 अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी इसकी जानकारी दी.

क्लिक करें- Jammu Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

SDM और CO को निलंबित कर चुके हैं CM योगी

आपको बता दें कि दबंगों की फायरिंग में युवक की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई की है. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. जिले के दुर्जनपुर गांव में गल्ले की सरकारी दुकान के आवंटन के लिए लोग जुटे थे. इस दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और SDM और CO के सामने कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़