Jammu Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

गौरतलब है कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2020, 10:00 AM IST
    • मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
    • इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से पाकिस्तान राज्य में अशांति फैलाने की साजिश करता रहता है. शनिवार सुबह अनंतनाग (Anantnag) में सेना और पुलिस को कुछ आतंकी छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को दबोचने के लिये धरपकड़ शुरू की. इसी दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया. 

मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया

ताजा जानकारी के मुताबिक लारनू इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था. आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन बदले में दूसरी तरफ से फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब देते हुए फौज के जवानों ने एक आतंकवादी को ढ़ेर कर दिया. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. 

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आसपास का इलाका घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चल रहा है. वहीं मारे गए आतंकी के पास से हथियार बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी. 

क्लिक करें- World war 3: घोड़े पर सवार देवी और युद्ध के लिए कसमसा रहा संसार

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद जॉइंट टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. 

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़