लखनऊ: उत्तर प्रदेश (यूपी) में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का असर देखा जाने लगा है. अपराधियों में पुलिस का खौफ आज संभल में नजर आया. जहां, पुलिस के खौफ से अपराधी इंस्पेक्टर के सामने गिड़गिड़ाने लगा.
उत्तर पुलिस से डरने लगे अपराधी
पुलिस की कार्रवाई के खौफ से 15 हजार का इनामी बदमाश गले में तख्ती लटका कर खुद थाने पहुंच गया. गौ कशी के मामले में वंचित चल रहा 15 हजार का इनामी बदमाश बीच बाजार में हाथ जोड़ता हुआ और कभी भी क्राइम न करने की दुहाई देता हुआ थाने में दाखिल हुआ.
इतना ही नहीं पुलिस कार्रवाई के खौफ से बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता और रोता नजर आया. वो बोलता रहा कि 'साहब गोली मत मारना'
योगी सरकार ने लगाई गुंडों की लंका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुंडों और भूमाफियाओं के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई, जिसका असर अब धरातल पर नजर आ रहा है. जंहा पूर्व विधायकों पर सरकार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई जायदाद के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो वही अन्य जनपदों में भी पुलिस का खौफ बदमाशों में नजर आ रहा है.
ये माजरा संभल जनपद के नखासा थाना इलाके का है. दिलसचस्प वाकया उस वक्त सामने आया, जब 15 हजार का इनामी और गौकशी में वांछित चल रहा बदमाश नईम उर्फ बड़ा अपने गले में एक माफीनामा लिखी तख्ती लटका कर हाथ जोड़ता है. बीच बाजार से होकर थाने के गेट पर जा पहुंचा और पुलिस से माफी मांगता हुआ नजर आया.
अपनी गलतियों को बताता है नईम कई बार रोने भी लगा या ये कहे कि इसे संभल एसपी यमुना प्रसाद की कार्रवाई से डरते हुए ही पुलिस के सामने पेश हुआ. ये हाल सिर्फ नईम का ही नहीं है, बल्कि प्रदेश के सभी गुंडों की यही हालत है. ऐसे में योगी सरकार की पुलिस का खौफ अपराधियों में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: फरार गैंगस्टर फिरोज को मुंबई से पकड़कर ला रही पुलिस की गाड़ी पलटी, हो गई मौत
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप.
जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...
नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234