मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद की छानबीन अब ड्रग्स रैकेट की तबाही की तरफ बढ़ रही है. हालांकि अभी कोई बड़ी मछली हाथ नहीं आई है. लेकिन ड्रग्स के व्यापारी और संगठित आपराधिक गिरोह की परतें उधड़नी शुरु हो गई हैं.
NCB ने की चार गिरफ्तारियां
मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को चार लोगों को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए चार लोगों में से एक के आवास पर छापेमारी करने पर एनसीबी ने 928 ग्राम चरस और नकदी बरामद की. तीन अन्य संदिग्धों को अलग से हिरासत में लिया गया और उनके पास से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई एनसीबी की एक टीम ने अंकुश अरेंजा से ड्रग तस्करों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को वर्सोवा से हिरासत में लिया. 29 वर्षीय अरेंजा से पूछताछ के दौरान इस संदिग्ध का नाम सामने आया था. छापेमारी में दल को 928 ग्राम चरस और 4,36,000 रूपये नकद बरामद हुए.
ज्यादा ड्रग्स नहीं हुआ बरामद
एनसीबी ने तीन अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा जिनके पास से कुल 490 ग्राम गांजा बरामद हुआ. अरेंजा एनसीबी द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक है. हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक समेत 12 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है.
सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स के धंधेबाजों की शामत
सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड के ड्रग्स सिंडिकेट पर बहुत जल्द बड़ा एक्शन हो सकता है, बॉलीवुड के 4 से 5 बड़े सितारे NCB की रडार पर हैं और उन्हे पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है. NCB ने बॉलीवुड के क़रीब 25 कलाकारों की लिस्ट तैयार की है. इन सितारों में A, B और C कैटेगरी में काम करने वाले सितारे शामिल हैं.
पहली कैटगरी में 4 से 5 बड़े बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार हैं. दूसरी कैटगरी में करीब 7 से 8 बड़े चेहरे, तीसरी कैटगरी में फिल्म और TV जगत के करीब 10 चेहरे शामिल हैं, बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट पर दिल्ली में अहम बैठक भी हुई.
ड्रग्स के धंधेबाजों का बड़ा रैकेट बॉलीवुड में सक्रिय
मुंबई की चकाचौंध से भरी मायावी दुनिया में ड्रग्स का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ड्रग्स तस्करों के एजेन्ट बॉलीवुड की हाई सोसायटी और फिल्मी पार्टियों में घूमते रहते हैं. जिसमें कई बड़े और नामचीन चेहरे होते हैं. यह ड्रग्स लेते भी हैं. उसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम भी करते हैं. रिया चक्रवर्ती और उसका गैंग ऐसे ही ड्रग्स एजेन्ट हैं. जिसमें सारा अली खान और रकुल प्रीत जैसी बेहद चर्चित अभिनेत्रियों के नाम आ रहे हैं.
ड्रग्स भारत की नई पीढ़ी को खोखला करने की साजिश है. जिसे पाकिस्तान और उसकी बदनाम खुफिया एजेन्सी आईएसआई चलाती है. भारत में नशीले पदार्थों की खेप पाकिस्तान के रास्ते ही आती है.
ऐसे आता है पाकिस्तान से नशे का सामान
इसी साल की शुरुआत में गुजरात के एंटी टेरोरिस्ट स्क्वैड, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने जखौ के पास 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया.
ये सभी एक बोट में सवार होकर कच्छ के समुद्री मार्ग से होते हुए वे भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे थे. इनके पास से ड्रग्स के 35 पैकेट बरामद किए गए थे.
गिरफ्तार संदिग्ध पाकिस्तानियों के पास से जो 36 पैकेट बरामद हुए थे. उसमें पैक ड्रग्स की कीमत 175 करोड़ रुपए थी. ये पूरी खबर विस्तार से पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.