एकनाथ शिंदे कुछ ही दिन के मुख्यमंत्री? अमित शाह ने महाराष्ट्र में सीएम पद के चेहरे पर किया बड़ा खुलासा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को मुंबई में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अभी हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं लेकिन चुनाव के बाद हम सभी मिलकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2024, 01:55 PM IST
  • महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा
  • महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना
एकनाथ शिंदे कुछ ही दिन के मुख्यमंत्री? अमित शाह ने महाराष्ट्र में सीएम पद के चेहरे पर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को मुंबई में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अभी हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं लेकिन चुनाव के बाद हम सभी मिलकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे. 

शाह ने कहा कि हम सीएम चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे. पवार झूठी कहानियां बनाते हैं. इस बार उनकी कहानियां काम नहीं आने वाली हैं. 

बीजेपी के इस संकल्प पत्र को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र भारत और महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप है. भाजपा जो कहती है, उसको पूरा भी करती है.

महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा

भाजपा ने संकल्प पत्र में किसानों के कर्ज माफी का वादा किया है. साथ ही महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने, वृद्धा पेंशन 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये करने और महाराष्ट्र में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया. पार्टी ने 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है.

महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना

संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी को घेरते हुए उनके नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बनावटी मुद्दे लंबे समय तक नहीं टिकते हैं, उनकी चुनावी घोषणाएं लालच के लिए हैं. भाजपा का घोषणा पत्र को लोगों की उम्मीदों का संकल्प है. हमारा संकल्प पत्र पत्थर पर खींची लकीर है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिनके लिए एक ही चरण में 20 नवंबर के दिन मतदान प्रस्तावित है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे.

यह भी पढ़िएः 'मैंने दो बार गलती की है...', आखिर क्या थीं वो गलतियां जिन्हें नीतीश कुमार भरी जनसभा में गिनाने लगे?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़