कोलकाताः पं. बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ. इस बार खास है कि यह शाम 6:30 बजे तक चलेगा.
बूथ पर कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसीलिए वोटिंग का समय भी बढ़ाया गया है. दोनों प्रदेशों में मतदान के दौरान क्या हैं हालात, डालते हैं एक नजर
बांकुड़ा में झड़प की खबर
जानकारी के मुताबिक, बांकुड़ा में मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच झड़प की खबर है. राज्य की पांच जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं. इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
8.84% and 7.72% voter turnout recorded till 9 am, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India
(Visuals from a polling centre in Patashpur, East Midnapore District, West Bengal) pic.twitter.com/mi51MHElor
— ANI (@ANI) March 27, 2021
कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं. इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं. चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
यह है सुरक्षा व्यवस्था
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की प्रत्येक टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी हैं.
TMC कार्यकर्ताओं की शिकायत
पश्चिम मेदनीपुर के भाजपा उम्मीदवार समित दास ने कहा कि मेदनीपुर शहर में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. लेकिन, ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर टीएमसी कार्यकर्ता अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Nandigram BJP candidate Suvendu Adhikari writes to Election Commission, seeking suspension of Haldia Addl SP Partha Ghosh, Haldia SDPO Barunbaidya & some other officers of Nandigram Police Station 'for helping TMC members in carrying out malpractices, irregularities during polls'
— ANI (@ANI) March 26, 2021
बूथ नं. 266 और 267 पर 7-8 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बूथ में प्रवेश किया. हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं पुरुलिया जेके कॉलेज के बूथ नंबर 196 की ईवीएम खराब होने की खबर मिल रही है.
पीएम मोदी ने की अपील
पीएम मोदी ने असम के कहा कि 'असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है. जो भी योग्य हैं, उनसे रेकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील करता हूं. मैं खासतौर से अपने युवा दोस्तों से मतदान का आह्वान करता हूं.'
The first phase of elections begin in Assam. Urging those eligible to vote in record numbers. I particularly call upon my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
वहीं पं. बंगाल के लिए कहा कि 'आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण है. जिन सीटों पर आज मतदान है, वहां के वोटर्स से अपील करूंगा कि रेकॉर्ड संख्या में अपने अधिकार का प्रयोग करें.'
असम में चुनाव, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
असम में राज्य की जिन 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उन पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्पीकर हितेंद्रनाथ गोस्वामी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा और राज्य सरकार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. इन पर 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य की ज्यादातर सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है.
सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन जहां सत्ता बरकरार रखने की जुगत से चुनाव मैदान में हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों का गठबंधन राज्य में अपनी खोई ताकत पाने की कोशिश में है.
अमित शाह ने कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं सभी भाईयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.