रैली में अनुराग ठाकुर बोले- गोली मारो..... आयोग ने घेरा

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री हैं. सोमवार को वह रिठाला में आयोजित भाजपा की एक रैली में संबोधन के लिए पहुंचे थे.  अनुराग ठाकुर ने रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से नारे लगवाए कि- देश के गद्दारों को.. तो रैली में शामिल लोगों ने बोला कि 'गोली मारो .... को.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 28, 2020, 10:56 AM IST
    • भाजपा नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं
    • अनुराग मनीष चौधरी के पक्ष में वोट डालने की अपील के लिए रिठाला पहुंचे थे
रैली में अनुराग ठाकुर बोले- गोली मारो..... आयोग ने घेरा

नई दिल्लीः दिल्ली का राजनीतिक दंगल दिलचस्प होता जा रहा है. रैलियों का दौर जारी है और इसी के साथ बयानों और और आरोपों की भी झड़ी लग रही है. दूसरी ओर चुनाव आयोग भी पूरी मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभा रहा है. ऐसी ही एक रैली में पहुंचे भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के खिलाफ रैली की रिपोर्ट मांगी है. आरोप लगाया गया है कि ठाकुर ने एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाए हैं. इसके बाद वह मुसीबत में घिर गए हैं.  दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उनके विवादित नारे लगवाने का संज्ञान लिया है.

रिठाला में आयोजित थी रैली
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री हैं. सोमवार को वह रिठाला में आयोजित भाजपा की एक रैली में संबोधन के लिए पहुंचे थे. यहां से विधानसभा सीच के लिए मनीष चौधरी भाजपा प्रत्याशी हैं. 

अनुराग ठाकुर ने रिठाला विधानसभा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से नारा लगवाए कि- देश के गद्दारों को.. तो रैली में शामिल लोगों ने बोला कि 'गोली मारो .... को. अनुराग मनीष चौधरी के पक्ष में वोट डालने की अपील के लिए पहुंचे थे.

बीजेपी बना रही है दिल्ली में सरकार

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से रैली में अनुराग ठाकुर के विवादित नारे लगवाने की रिपोर्ट मांगी है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. ठाकुर के नारे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

शरजील इमाम ने भी दी है देशद्रोही स्पीच
दिल्ली चुनाव के साथ शाहीन बाग और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध सुर्खियों में बना हुआ है. भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट करते लिखा था, यह देखिए शाहीन बाग की सच्चाई. इस वीडियो में जेएनयू का एक छात्र शरजील इमाम CAA के विरोध में आयोजित धरने को संबोधित कर रहा है और असम को देश से काटने की बात कह रहा है. शरजील के खिलाफ इस बयान के चलते देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. 

दिल्ली चुनाव: जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर देशद्रोहियों को बचाने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग न्यूज़