पटनाः जहां एक ओर सारा देश दिवाली की तैयारियों में जुटा है तो वहीं बिहार में इस वक्त राजनीतिक चकरघिन्नी चल रही है. Bihar Election में जनता जनार्दन ने तो NDA को अपना सर्वेसर्वा चुन लिया है, लेकिन अब गेंद NDA के पाले में है कि वह किसी CM कुर्सी पर बैठाएगी.
13 नवंबर तक तो एक ही नारा एक नाम, नीतीशे कुमार था, लेकिन फिर अचानक ही सियासी हवा ने रुख पलटा और खबर आई कि अभी CM कौन? इस सवाल के आगे से प्रश्नवाचक चिह्न नहीं हटा है.
बिहार चुनाव में लगा रहा है आवागमन
बिहार के चुनाव में शुरुआत से एक बात बड़ी ही दिलचस्प रही है, वह है नेताओं का पार्टियों से आवागमन. सबसे पहले महागठबंधन के कई हिस्से हुए. फिर लोजपा-भाजपा में कई नेता इधर-उधर गए. वहीं अब चुनाव के बाद भी कहीं पुरानी दोस्ती की याद आ रही है तो कहीं दुश्मनी की खाई भी खोदी जा रही है.
इन सबके बीच बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के मुखिया जीतन राम मांझी के बयान ने गुरुवार शाम अनायास ही अपनी ओर ध्यान खींचा.
मांझी चुने गए पार्टी के विधायक दल के नेता
Jitan Ram Manjhi गुरुवार को अपने चार सदस्यीय विधायक दल के नेता चुने गए. मांझी के आवास पहुंचे हम के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री को पार्टी विधायक दल का नेता चुना. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर ‘हम' के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मांझी को सम्मानित किया गया.
मांझी निवर्तमान विधानसभा में ‘हम' के अकेले विधायक हैं. मांझी ने कहा कि एक बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद वह अब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे. हालांकि पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को नीतीश कुमार का साथ देने की नसीहत भी दे डाली.
नीतीश कुमार के आवास पर NDA के घटक दलों की बैठक समाप्त
एक तरफ यह सब जारी था तो दूसरी ओर राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर चल रही NDA के घटक दलों की बैठक चल रही थी. जब यह समाप्त हुई तो इसके अंदर से जो जानकारी आई उसके अनुसार 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे NDA विधायक दल की बैठक होगी.
इस बैठक में सारा फैसला लिया जाएगा. साथ ही उसी दिन विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान होगा.
जदयू प्रमुख बोले, 15 को सब चीजें तय होंगी
जानकारी के मुताबिक, जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि 15 को NDA के विधायक दल की बैठक होगी, उस दिन सब चीजें तय हो जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि आज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें वर्तमान विधानसभा को भंग किया जाएगा. कैबिनेट की पूरी जानकारी दी जाएगी.
नए विधायकों का निर्वाचन हो चुका है, पुरानी विधानसभा को भंग करना होगा.
यह भी पढ़िएः Bihar: मांझी की पार्टी के बयान ने Nitish को चौंकाया, NDA की अहम बैठक आज
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...