नई दिल्लीः UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों के दौरान दोनों सहयोगी दलों के साथ कई बार विस्तार से बातचीत हुई है, जिसमें सीटों की संख्या के साथ-साथ इस बात को लेकर भी चर्चा हुई है कि कौन-कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.
हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि इसकी जानकारी बाद में सार्वजनिक की जाएगी.
'योगी सरकार में सुधरी कानून व्यवस्था'
सोच ईमानदार-काम असरदार का नारा देते हुए जेपी नड्डा ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ है. अखिलेश यादव की सरकार के दौरान पलायन होने और गुंडे-बदमाशों के हावी होने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने दावा किया कि योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारा है और यह प्रदेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है.
'पिछड़ों के लिए हुए ऐतिहासिक काम'
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने डबल इंजन की सरकार के दौरान तेजी से विकास होने के साथ-साथ सामाजिक न्याय की अवधारणा भी मजबूत होने का दावा करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार ने पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक काम किया है और इन कामों को जारी रखने के लिए तीनों दल मिलकर विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी.
उन्होंने 2014 (लोकसभा चुनाव) , 2017 और 2019 (लोकसभा चुनाव) की तरह ही 2022 में उत्तर प्रदेश में एनडीए के जीतने और फिर से मजबूत सरकार बनने का दावा भी किया.
संजय निषाद ने किया एनडीए सरकार का दावा
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भी 2022 में उत्तर प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है उसे देर-सबेर पूरा जरूर करती है और इसलिए हम तीनों ही दल मिलकर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
सीटों को लेकर चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सीट के लिए नहीं जीत के लिए चर्चा होती है. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी दलों के साथ बैठक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश में एनडीए के 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा भी किया.
यह भी पढ़िएः UP Election 2022: मुलायम की बहू अपर्णा बीजेपी में शामिल, मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.