लखनऊ: उत्तरप्रदेश से सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर आई. बहराइच में भीषण सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रखकर दिया. इस दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोगों के घायल होने की खबर है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. जिला प्रशासन सभी घायलों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रहे.
दो वाहनों में हुई जबरदस्त टक्कर
मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/AkKR0GpqbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2020
बताया गया है कि बहराइच में प्रयागपुर में एक मोड़ पर दो वाहनों में भीषण टक्कर हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद घायलों को तुरंत पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि इस समय मौसम बदल रहा है और सुबह के वक्त धुंध छाई रहती है जिससे सामने से आने वाले वाहन साफ नहीं दिखते जो भयानक सड़क हादसों का कारण बनते हैं.
घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद
Bahraich: Six people died, 10 injured after their vehicle was hit by another vehicle at Shivdaha Mod in Payagpur. More details awaited. https://t.co/hmk9Dv7KZ0 pic.twitter.com/VzyoRporA8
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2020
आपको बता दें कि जहां पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई हैं वहां पर पुलिस बल मौजूद है और मामले की प्राथमिक जांच कर रहा है. बहराइच में इस सड़क हादसे ने सभी को डरा दिया है. आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
1 लाख करोड़ के पार हुआ अक्टूबर में GST कलेक्शन, अर्थव्यवस्था सुधरने के संकेत
गौरतलब है कि अब नवंबर महीने से ही धुंध छाने लगती है और इससे सुबह यातायात करने में बहुत दिक्कत होती है. इस सड़क हादसे ने सभी चौकन्ना रहने की सीख भी दी है कि ठंड के समय हमेशा धीमी गति से गाड़ी चलानी चाहिए.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234