मेनिफेस्टो से पहले केजरीवाल ने बांटे दस वादे

केजरीवाल दोनों हांथों से रेवड़ियां बाँट रहे हैं..सीएम बनने का एक ये फायदा उठाना भी केजरीवाल भली-भांति जान गए हैं..अब उन्होंने बांटे हैं फ्री के दस लड्डू..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2020, 03:58 PM IST
    • आ गया केजरीवाल का गारंटी कार्ड
    • दिल्ली की जनता को दी 10 गारंटियां
    • मेनीफेस्टो के फायदे अलग से मिलेंगे
    • अभी मेनिफेस्टो आने वाला है
मेनिफेस्टो से पहले केजरीवाल ने बांटे दस वादे

नई दिल्ली. दिल्ली की जनता से कोई पूछेगा तो वो यही बताएगी कि उसे अरविन्द केजरीवाल ने बिगाड़ा है. अब बिगड़ी आदत इतनी जल्दी कहाँ सुधरने वाली है. दिल्ली चुनाव सिर पर हैं और केजरीवाल आवाज़ लगा-लगा कर लड्डू बाँट रहे हैं. बेचारी जनता को पता नहीं है कि कभी-कभी फ्री के लड्डुओं से पेट खराब हो जाता है.

आ गया आप का गारंटी कार्ड 

अभी आम आदमी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र नहीं आया है लेकिन पार्टी ने जनता को गारंटियां देना शुरू कर दिया है. इसलिए घोषणापत्र के पहले ही गारंटी-पत्र आ गया है केजरीवाल का. इस गारंटी-पत्र में केजरीवाल ने फिर दस वादे कर डाले हैं. लगता है केजरीवाल के पास देने के लिए इतना कुछ है कि उनसे खुद ही नहीं सम्हल रहा है. इसलिए वो सब कुछ दिए चले जा रहे हैं. उनकी खिड़की के नीचे लाइन लगी है और लोग लिए चले जा रहे हैं. 

केजरीवाल की 10 गारंटियां 

अपने गारंटी-पत्र में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दस गारंटियां दे डाली हैं. केजरीवाल ने दिल्ली  की जनता से कहा है कि ये मेरी गारंटियां हैं. इस गारंटी कार्ड के माध्यम से हम  कई योजनाओं की 5 साल तक गारंटी दे रहे हैं. केजरीवाल ने जनता को बताया है कि ये योजनाएं अगले 5 साल लागू रहेंगी (अगर मैं जीता). मजे की बात ये है कि वो दस गारंटियां क्या हैं, ये नहीं बताया केजरीवाल ने. शायद उनका कहना है कि गारंटियां जानने के लिये गारंटी कार्ड पढ़ना पड़ेगा. बिना मरे ही स्वर्ग कैसे देख सकते हो?

मेनिफेस्टो आने वाला है

केजरीवाल ने कहा कि अभी हमारा मेनिफेस्टो आने वाला है. उसमें भी आपको बहुत कुछ फ्री में मिलने वाला है. मेनिफेस्टो पर भारतीय जनता पार्टी की नकल में काम करा रहे हैं केजरीवाल. उनका कहना है कि मेनिफेस्टो के लिए वे डॉक्टरों, ठेकेदारों, टीचरों, छात्रों, सफाई कर्मचारियों से  बातें कर रहे हैं, लेकिन गारंटी-कार्ड सभी दिल्ली वालों को बराबरी से फायदा देगा. 

ये भी पढ़ें. संघ प्रमुख ने कहा - हिंदुत्व का अर्थ है विविधता में एकता

ट्रेंडिंग न्यूज़