चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, 6वें चरण में कुल 63.37 वोटिंग, कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान?

इस चरण में 61.95 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. महिला मतदान 64.95 प्रतिशत रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2024, 10:37 PM IST
  • चुनाव आयोग ने बताए आंकड़े.
  • 58 सीटों पर हुआ था मतदान.
चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, 6वें चरण में कुल 63.37 वोटिंग, कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान?

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में 25 मई को हुई 6वें चरण की वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस चरण में कुल 63.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात सीटों पर 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक 62.89 प्रतिशत और नई दिल्ली में सबसे कम 55.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

बता दें कि 25 मई को 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. लिंग के आधार पर मतदान के आंकड़ों को देखें तो 61.95 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. महिला मतदान 64.95 प्रतिशत रहा. थर्ड जेंडर का मतदान प्रतिशत 18.67 रहा और कुल मतदान 63.37 प्रतिशत था.

राज्यवार कितनी हुई वोटिंग?
6वें चरण के लिए राज्यवार हुए मतदान की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 82.71, ओडिशा में 74.45 और दिल्ली की सात सीटों पर 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा बिहार में 57.18, जम्मू कश्मीर में 55.40, झारखंड में 65.39, हरियाणा में 64.80 और उत्तर प्रदेश में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. 6वें चरण में बिहार की 8, हरियाणा की 10, जम्मू कश्मीर की 1, झारखंड की 4, दिल्ली की 7, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 8 समेत कुल 58 सीटों पर मतदान हुआ था.

कई हाईप्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में
इस चरण में कई हाईप्रोफाइल  प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव, दिल्ली से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, कमलजीत सेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, हर्ष मल्होत्रा, रामबीर सिंह बिधुड़ी, प्रवीण खंडेलवाल, कन्हैया कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा, उदित राज, कुलदीप कुमार, सहीराम और सोमनाथ भारती मुख्य उम्मीदवार थे.

ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: राहुल गांधी चुनाव हार रहे या जीत रहे, फलोदी सट्टा बाजार ने किया ये दावा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़