विजयवर्गीय ने सुनाई ममता को खरी-खोटी, बताया-अब क्यों कह रही हैं खुद को 'हिंदू की बेटी'

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय ने बताया है कि ममता बनर्जी अब अपना परिचय हिंदू की बेटी के रूप में क्यों दे रही हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 11:38 PM IST
  • कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर करारा हमला किया है.
    उन्होंने बताया है कि अब वो अपना परिचय हिंदू या ब्राह्मण की बेटी के रूप में क्यों दे रही हैं.
विजयवर्गीय ने सुनाई ममता को खरी-खोटी, बताया-अब क्यों कह रही हैं खुद को 'हिंदू की बेटी'

रोहतक: नंदीग्राम में पर्चा दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी के चोटिल होने के बाद पश्चिम बंगाल में चुनावी राजनीति अपने चरम पर है. ममत बनर्जी आरोप लगा रही हैं कि उन्हें चार पांच लोगों ने धक्का दिया और जानबूझ कर उनका पैर कुचल दिया. ऐसे में चुनावी समर के बीच हरियाणा आए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है.

10 साल में ममता ने की हैं बड़ी गलतियां
रोहतक जिले के सांपलक स्थित कालिदास धाम पर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 10 साल के कार्यकाल में ममता बनर्जी ने बड़ी गलतियां की है, अब जिसका उन्हें पश्चाताप करना पड़ रहा है. एक वक्त ऐसा था जब वो हिजाब पहनकरअल्लाह हू अकबर बोलती थीं, अब उन्हें लगता है शायद उनसे गलती हुई. इसलिए अपने आप को ब्राह्मण की बेटी और हिंदू कहकर अपना परिचय दे रही हैं.

अब नौटंकी कर रही हैं ममता, नंदीग्राम में होगी हार 
विजयवर्गीय ने आगे कहा, दस साल के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में किए गए कामों को गिनाने की बजाए ममता बनर्जी नौटंकी कर रही हैं. वो लोकल व भारी के मामले में खुद उलझ गई हैं. भाजपा के बंगाल प्रभारी ने कहा नंदीग्राम में होने वाली ममता बनर्जी और शुवेंदु सरकार के बीच की भिड़ंत के बारे में कहा, ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार रही हैं. वहां भाजपा 50 हजार वोट के अंतर से ममता बनर्जी को मात देगी. इसके अलावा भाजपा 200 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी. 

कांग्रेस केवल स्वार्थ के लिए करती है गठबंधन
असम में कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. विजयवर्गीय ने कहा, कांग्रेस की पॉलिसी केवल कुर्सी है, इसके अलावा उनकी कोई विचारधारा नहीं है. वो केवल स्वार्थ के लिए गठबंधन करते हैं. वो बंगाल में सीपीएम के साथ गठबंधन करते हैं और केरल में उनके ही खिलाफ चुनाव लड़ते हैं. कांग्रेस का आजकल काम सिर्फ पीएम मोदी की आलोचना करना है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़