कपिल मिश्रा बोले- दिल्ली चुनाव में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2020, 01:40 PM IST
    • 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में हुई थी ऐसी बयानबाजी
    • आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री थे कपिल मिश्रा
    • नामांकन पत्र खारिज करने की मांग कर रही AAP
कपिल मिश्रा बोले- दिल्ली चुनाव में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबला दो प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हो रहा है. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे AAP के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

2015 के बिहार चुनाव में हुई थी ऐसी बयानबाजी

इससे पहले 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान ऐसे ही अचानक केंद्र में आ गया था. ये बयान भी बीजेपी नेता की तरफ से ही दिया गया था. उस वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे. शाह ने बिहार में चौथे चरण के मतदान से पहले रक्सौल में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में शाह ने कहा था कि अगर बिहार में बीजेपी हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री थे कपिल मिश्रा

 

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भाजपा ने मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया है. कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक थे, इन्होंने लंबे समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं.

नामांकन पत्र खारिज करने की मांग कर रही AAP 

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा का नामांकन पत्र गलत ढंग से स्वीकार करने की बात कही है.आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में दावा किया गया है कि सरकारी आवास पर रहने के दौरान बिजली, पानी और टेलीफोन खर्च से संबंधित अनिवार्य “नो-ड्यूज” सर्टिफिकेट न होने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने कपिल मिश्रा का नामांकन पत्र स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए राजधानी में रैली करेंगे अमित शाह

 

ट्रेंडिंग न्यूज़