Karnataka Elections 2023: क्या डीके शिवकुमार का नामांकन होगा रद्द? जानें कांग्रेस प्रमुख के भाई ने क्यों भरा पर्चा

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को नामांकन रद्द होने का डर सता रहा है. उनके भाई ने कनकपुरा से भी पर्चा भरा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 21, 2023, 11:14 AM IST
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल
  • डीके शिवकुमार का नामांकन खारिज होने की आशंका!
Karnataka Elections 2023: क्या डीके शिवकुमार का नामांकन होगा रद्द? जानें कांग्रेस प्रमुख के भाई ने क्यों भरा पर्चा

नई दिल्ली: Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है. बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद डी.के. सुरेश ने गुरुवार को कनकपुरा विधानसभा सीट से भी अपना नामांकन दाखिल किया, जहां से उनके भाई और पार्टी के राज्य प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने 17 अप्रैल को पर्चा दाखिल किया था. सूत्रों के अनुसार, सुरेश ने शिवकुमार का नामांकन खारिज होने की आशंकाओं की पृष्ठभूमि में नामांकन दाखिल किया है.

डीके शिवकुमार के भाई ने भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप
सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा की साजिशों को करारा जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ सूचनाओं के आधार पर नामांकन दाखिल किया है. भाजपा विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती है. रिटर्निग ऑफिस भी सरकार के नियंत्रण में हैं.'

सुरेश ने कहा, 'मैं नफरत और दुश्मनी की राजनीति नहीं जानता. कनकपुरा के लोग 10 मई को अपना जवाब देंगे. इस समय मैंने कनकपुरा सीट पर अपना नामांकन जमा कर दिया है. प्रतीक्षा करें और देखें कि आखिर कौन मैदान में रहता है.' सुरेश के बेंगलुरु में पद्मनाभनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता आर. अशोक के खिलाफ नामांकन दाखिल करने की उम्मीद थी. अशोक कनकपुरा सीट से सुरेश के भाई शिवकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

सुरेश को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का निर्णय
पहले सुरेश को पद्मनाभनगर से टिकट देने का फैसला किया गया था. शिवकुमार ने बुधवार को इसकी पुष्टि भी की थी. हालांकि, घटनाक्रम ने उत्सुकता बढ़ा दी है और राज्य के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया है.

सूत्रों ने कहा कि शिवकुमार द्वारा दाखिल नामांकन में संपत्ति के विवरण की संभावित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीर्ष नेताओं और कानूनी विशेषज्ञों के करीबी सर्कल के साथ चर्चा करने के बाद सुरेश को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था.

भाजपा ने कर्नाटक में खेला हिंदुत्व कार्ड, कांग्रेस पर बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्य कर्नाटक में गुरुवार को हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए कांग्रेस पर खुलेआम गौ-हत्या करने वालों का मित्र होने का आरोप लगाया. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने उस व्यक्ति के साथ भारत जोड़ो यात्रा की जिसने बीच सड़क पर गाय की हत्या की थी.

उन्होंने आरोप लगाया, मेंगलुरु कूकर विस्फोट मामले की जांच में शिवकुमार और सिद्दारमैया ने दावा किया था कि आरोपी उनके भाई की तरह है. वे किसकी तरफ हैं? शिवकुमार और सिद्दारमैया का नेतृत्व उन लोगों को बचाता है जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करते हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने किसे बताया झूठा? कहा- लखनऊ में जंगलराज से हालात...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़