तिरुवनंतपुरमः असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस की ओर से केरल में भी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया गया. केरल में विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणपत्र ‘पीपुल्स मेनिफेस्टो’ जारी किया है. इसमें सभी सफेद कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम चावल निशुल्क देने और गरीबों के लिए पांच लाख मकान बनाने का वादा किया गया है.
इसके अलावा और क्या है खास, बिंदुवार समझिए.
- UDF ने सबरीमला के भगवान अयप्पा मंदिर की परंपराओं की रक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने और राजस्थान की तर्ज पर शांति एवं सौहार्द विभाग बनाने का भी जनता से वादा किया है.
- मैनिफेस्टो के जरिए महिलाओं को लुभाने की भी कोशिश की गई है. इसमें शामिल किया गया है कि ऐसी माताओं को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी जो सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा देना चाहती हैं.
Congress-led UDF releases election manifesto in Kerala's Thiruvananthapuram
It's an integrated manifesto. We're open to businesses, there'll be Investor Protection Act. Strikes, forced closures will be banned. There'll be Ministry of Happiness as well: Congress MP Shashi Tharoor pic.twitter.com/v5GzBmzpxM
— ANI (@ANI) March 20, 2021
- इसके अलावा 40-60 वर्ष की गैर नौकरी पेशा घरेलू महिलाओं को दो हजार रुपये की मासिक पेंशन देने की भी बात घोषणापत्र में कही गई है. घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बेनी बेहानन ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों को निशुल्क खाद्य पैकेट आदि सुविधाएं देने की भी बात इसमें शामिल की गई है.
- यूडीएफ ने घोषणापत्र के मुताबिक, सभी सफेद कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम चावल निशुल्क देने और गरीबों के लिए पांच लाख मकान बनाने का वादा किया गया है.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि निवेशकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए हम काम करेंगे. इसके लिए हड़ताल और जबरन बंद करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही राज्य में हैप्पीनेस के लिए मंत्रालय बनाया जाएगा.
केरल में 6 अप्रैल को चुनाव
केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसका परिणाम 2 मई के दिन आएगा. केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं. साल 2016 में हए केरल विधानसभा चुनावों में CPIM के नेतृ्त्व वाले गठबंधन LDF ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई. इसी प्रकार कांग्रेस के नेतृत्व में UDF गठबंधन को केरल विधानसभा में 2016 के चुनावों में 47 सीटें मिली थीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.