CSBC Result out 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल भर्ती (CSBC) ने आधिकारिक तौर पर परिणाम जारी किए हैं. इसका रिजल्ट आने से चयन प्रक्रिया के अगले चरण, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का मार्ग प्रशस्त हो गया है. परिणाम CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके भी सीधा अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. वे सीधा डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक करते हुए पूरा रिजल्ट देख सकते हैं.
गैर-आरक्षित श्रेणी (UR) में 42,780 पद खाली हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में 10,700 पद खाली हैं. अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी में 17,000 पद खाली हैं, और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में 1,140 पद खाली हैं. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) में 19,210 पद खाली हैं, और पिछड़ा वर्ग (BC) श्रेणी, जिसमें 56 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं, उसमें 12,850 पद खाली हैं. इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग महिला (BCW) श्रेणी में 3,275 पद खाली हैं. कुल मिलाकर, सभी श्रेणियों में 1,06,955 पद खाली हैं.
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
चरण 1. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: csbc.bihar.gov.in
चरण 2. होमपेज पर, 'कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट 2024' के लिए एक अधिसूचना या सीधा लिंक देखें.
चरण 3. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4. आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना आवेदन नंबर, रोल नंबर या जन्म तिथि दर्ज करनी पड़ सकती है.
चरण 5. अब इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
डायरेक्ट लिंक- सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024
अब आगे क्या? PET की तैयारी
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेना होगा. CSBC निकट भविष्य में PET के लिए एक अलग कार्यक्रम जारी करेगा. PET शेड्यूल, कट-ऑफ अंक और चयन प्रक्रिया के आगे के चरणों के बारे में सभी आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से सीएसबीसी वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) पर जाकर चेक करना होगा.
ये भी पढ़ें- Anjali Birla Aneesh Rajani Wedding: कौन हैं ओम बिरला के दामाद? अफवाहों पर लगा विराम, हर एक जानकारी आई सामने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.