Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: हाल ही देश के सभी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन अब इनमें से चार राज्यों के नतीजे ही 3 दिसंबर को जारी होंगे. वहीं, 1 राज्य मिजोरम में गिनती 4 दिसंबर को होगी. 3 दिसंबर को रविवार है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग खास तौर पर चर्च जाते हैं और मिजोरम की 87 फीसदी आबादी ईसाइयों की है. इन लोगों की मांग थी कि रिजल्ट के तारीख में बदलाव किए जाए. इसी वजह से मिजोरम में वोटों की गिनती के तारीख में बदलाव किया गया है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए हैं मतदान (Assembly Election Result 2023)
देश के इन पांचों राज्यों में से राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक-एक चरण में मतदान हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुए हैं. राजस्थान की 200 सीटों पर वोटिंग 25 नवंबर को, मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को, तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को तो मिजोरम की 40 सीटों के लिए चुनाव 7 नवंबर को हुए हैं.
चुनावी मैदान में हैं 8,054 उम्मीदवार (Election Result 2023)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रिपोर्ट्स की मानें, तो इन पांचों राज्यों को मिलाकर 8,054 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमें मिजोरम से 174, छत्तीसगढ़ से 1181, मध्य प्रदेश से 2534, राजस्थान से 1875 तो तेलंगाना से 2290 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं.