Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 67 फीसदी वोटिंग, जानें वोटिंग का अपडेट LIVE

Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है. वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है और मतदान दल मतदान केंद्रों पर भी पहुंच गए हैं. राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ था और बाकी 70 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2023, 06:13 PM IST
  • दूसरे चरण के तहत होगी वोटिंग
  • आज 70 सीटों पर होगा मतदान
Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 67 फीसदी वोटिंग, जानें वोटिंग का अपडेट LIVE
Live Blog

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है. वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है और मतदान दल मतदान केंद्रों पर भी पहुंच गए हैं. राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ था और बाकी 70 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

दूसरे चरण में प्रदेश के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिला और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

17 November, 2023

  • 15:37 PM

    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के करीब पहुंचा. 5 बजे तक 67 फीसदी वोटिंग हुई है. 

  • 14:17 PM

    दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी वोटिंग. छत्तीसगढ़ का ये वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा है. 

  • 13:41 PM

    एक बजे तक 28 फीसदी मतदान
    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों के लिए हो रहे दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक लगभग 38 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

  • 13:16 PM

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके थे.

  • 12:47 PM

    छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में मतदान जबरदस्त हो रहे हैं. हम ही जीतेंगे... 75 सीट हमें मिलने वाली है."

  • 12:02 PM

    छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% मतदान हुआ है. वहीं अनाथालय स्कूल केंद्र क्रमांक 46 के पोलिंग बूथ की मशीन हुई खराब.

     

  • 11:43 AM

    रायगढ़ अनाथालय स्कूल केंद्र क्रमांक 46 के पोलिंग बूथ की मशीन हुई खराब. आधे घंटे से मशीन खराब होने से रुका मतदान, मतदान हो रहा प्रभावित.

  • 10:55 AM

    Chhattisgarh Election Live: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

     

  • 09:31 AM

    Durg Voting CG Election
    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज.
    दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 14 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक.
    जिले के 6 विधानसभा सीटों पर खड़े हैं 93 प्रत्याशी.
    शाम 5:00 बजे तक होगा मतदान.

  • 09:15 AM

    Chhattisgarh Election Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की

     

  • 08:49 AM

    Chhattisgarh Election Live: छत्तीसगढ़ में मंत्री और दुर्ग महल से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान, बोले- कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा, 74 से ज्यादा सीटें जीतने की सोच रहे.

     

  • 08:30 AM

    CG Election Voting | Durg | Vidhan Sabha Chunav
    दुर्ग | विधानसभा चुनाव

    गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे मतदान केंद्र
    ग्राम पाऊंवारा के बूथ क्रमांक 213 में किया मतदान
    परिवार सहित किया मतदान
    दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी है, ताम्रध्वज साहू

  • 07:51 AM

    CG Election Voting | Raipur | Vidhan Sabha Chunav
    रायपुर | विधानसभा चुनाव  

    दुर्गा कॉलेज बूथ नंबर 123 में अब तक शुरू नहीं हुआ मॉक पोल 
    इवीएम में खराबी की खबर 
    ईवीएम दुरुस्त होने के बाद शुरू होगा मॉक पोल

  • 07:38 AM

    Chhattisgarh Election Live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मतदान की अपील की.

     

     

  • 07:09 AM

    CG election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

ट्रेंडिंग न्यूज़