Congress Election Voting LIVE: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? 22 साल बाद हो रहा चुनाव

Congress Presidential Election Live Updates: Shashi Tharoor vs Mallikarjun Kharge: 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज चुनाव हो रहा है. देशभर थरूर-खड़गे के लिए 9 हजार नेता मतदान कर रहे हैं. दिल्ली में सोनिया-प्रियंका तो कर्नाटक में वोट राहुल गांधी डालेंगे. कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर जहां पार्टी के नेताओं में उत्साह है, तो पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में छठी बार यह तय करने के लिए चुनावी मुकाबला हो रहा है. कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2022, 02:24 PM IST
  • कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी
  • देशभर में 40 पोलिंग स्टेशन और 68 बूथ
Congress Election Voting LIVE: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? 22 साल बाद हो रहा चुनाव
Live Blog

17 October, 2022

  • 14:24 PM

    19 अक्टूबर कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर हुए मतदान की काउंटिंग होगी. उसी दिन दोपहर 1 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

  • 14:21 PM

    कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच शशि थरूर का कहना है कि कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हो गया है.

  • 13:46 PM

    Voting For Congress President: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में कहा कि पार्टी नेतृत्व रहेगा. पार्टी के नए अध्यक्ष तय करेंगे कि नेतृत्व के दृष्टिकोण को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कैसे लागू किया जाए.

  • 13:45 PM

    Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदीन्हा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को रोकें और हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जाकर जनता को जगाएं ताकि वे उस पार्टी को वोट दें जो बीजेपी को हरा सकती है. एकमात्र पार्टी जो भाजपा का विरोध कर सकती है, वह कांग्रेस है.

  • 13:15 PM

    Congress President Election 2022: G-23 ग्रुप के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से ज़ी मीडिया ने खास बातचीत की. उनसे पूछा कि आनंद शर्मा उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी में अंतरिक सुधार के लिए 2 साल पहले एक पत्र लिखा था और लगातार पार्टी में चुनावों की वकालत करते रहे हैं. आप लंबे समय से चुनावों की मांग करते रहे हैं, संतुष्ट हैं?

    इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज एक अच्छी शुरुआत हुई है, हम उम्मीद करते हैं कि CWC सदस्यों का भी चुनाव होगा. हमारी भी यही मांग थी और यही कांग्रेस का संविधान भी कहता है.

  • 12:39 PM

    Voting For Congress President: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई के तिलक भवन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला.

  • 12:37 PM

    Congress President Election 2022: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा शिविर में पार्टी के अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला.

  • 12:35 PM

    Voting For Congress President: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में एआईसीसी कार्यालय में नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला.

  • 11:46 AM

    Congress President Election: पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कहती हैं, 'मैं इस बात का लंबे समय से इंतजार कर रही हूं.'

  • 11:45 AM

    Congress President Election 2022: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने वोट डाला.

  • 11:12 AM

    वोटिंग के बाद मुस्कुराते नजर आई, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा.. 

  • 11:11 AM

    Voting For Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में AICC कार्यालय में अपना वोट डाला.

  • 10:59 AM

    Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला.

  • 10:57 AM

    Congress President Election 2022: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, बेंगलुरु में  ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आज यहां 490 लोगों ने मतदान किया; पारदर्शी तरीके से हो रहा मतदान इससे देश को फायदा होगा.

  • 10:56 AM

    Voting For Congress President: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 'आज ऐतिहासिक दिन है, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव आज 22 साल बाद हो रहा है। यह चुनाव पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश देता है. गांधी परिवार से मेरे संबंध 19 अक्टूबर (मतगणना के दिन) के बाद भी वही रहेंगे.'

  • 10:43 AM

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच पार्टी अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबले में खास बात ये है कि कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा.

  • 10:39 AM

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी है. यह एक ऐतिहासिक दिन है. राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा के दौरान बेल्लारी में वोट डालेंगे. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुबह करीब 11 बजे वोट डालने की उम्मीद है.

  • 10:27 AM

    Congress presidential elections | कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में वोट डाला.

  • 10:26 AM

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हो गया है. आज मैंने श्री खड़गे से बात की और कहा कि जो कुछ भी हुआ है, हम सहयोगी और दोस्त बने रहेंगे.

  • 10:25 AM

    कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है. हमने एक-दूसरे से जो कुछ भी कहा वह मैत्रीपूर्ण ढंग से है. हमें मिलकर पार्टी बनानी है. (शशि) थरूर ने मुझे फोन किया और मुझे शुभकामनाएं दीं और मैंने भी यही किया.

  • 10:23 AM

    केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि मुझे विश्वास है. कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है. हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, क्योंकि पार्टी के नेता और प्रतिष्ठान दूसरे उम्मीदवार के साथ भारी थे.

  • 10:21 AM

    Delhi | कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एआईसीसी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले अंतिम जांच की.

  • 10:20 AM

    सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत CWC के सभी सदस्य AICC में अपना वोट डालेंगे तो राहुल गांधी बेल्लारी में वोट डालेंगे.

  • 10:19 AM

    देशभर के 9800 डेलीगेट्स ‘वोटर’ के लिए 40 पोलिंग स्टेशन और 68 बूथ देशभर में लगाए गए हैं.

  • 10:19 AM

    12 बजे डॉ मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी AICC में वोट डालेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बेल्लारी के संगनकल्लू में वोट डालेंगे.

  • 10:18 AM

    खड़गे को इस पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार माना जा रहा है और बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता उनका समर्थन कर रहे हैं. जबकि थरूर ने अपने आप को बदलाव लाने वाले उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है.

  • 10:17 AM

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस मुकाबले में एक-दूसरे के सामने हैं और वे प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के 9000 से ज्यादा ‘डेलीगेट्स’ (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को लुभाने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़