नई दिल्लीः Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: देश के पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. इनमें से चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे तो वहीं, मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद जारी किए जाएंगे.
किस राज्य में कब और कितने चरण में हुए मतदान
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर को, मिजोरम की 40 सीटों पर चुनाव 7 नवंबर, मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को, राजस्थान की 200 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को, तो तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इन पांचों राज्यों को मिलाकर 8,054 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. इनमें मिजोरम से 174, छत्तीसगढ़ से 1181, मध्य प्रदेश से 2534, राजस्थान से 1875 तो तेलंगाना से 2290 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं.
एक ही साथ जारी होने वाले थे नतीजे
पहले पांचों राज्यों के नतीजे एक ही साथ एक ही दिन 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने बाद में अपना फैसला बदलते हुए मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित करने का फैसला किया. ऐसे में अगर आप पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों से जुड़ी खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो जी हिंदुस्तान के लाइव ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं. यहां आपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारियां दी जाएंगी.