नई दिल्लीः Lok sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में मोदी सरकार के 8 मंत्रियों की भी किस्मत दांव पर लगी है. इनमें नागपुर से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अलवर से पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आदि हैं.
जानिए आठों मंत्रियों की सीटों के बारे में
नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर सीट से मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है.
किरेन रिजिजू
पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के नबाम तुकी से हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
जितेंद्र सिंह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस से चौधरी लाल सिंह से है.
सर्बानंद सोनोवाल
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी है. उनका मुकाबला कांग्रेस की सहयोगी पार्टी असम जातीय परिषद के उम्मीदवार लुरीनज्योति गोगोई से है.
संजीव बालियान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालियान चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के हरेंद्र मलिक और बीएसपी के दारा सिंह प्रजापति से है.
भूपेंद्र यादव
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के ललित यादव से है. यहां से पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बाबा बालकनाथ ने जीत हासिल की थी लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा और वो अब विधायक हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के ओंकार सिंह मरकाम से है.
अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी के टिकट से बीकानेर से फिर से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल से है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.