Lok Sabha Chunav Result: निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे उमर अबदुल्ला, कहा ' अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे'...

Lok Sabha Chunav Result: उमर अब्दुल्ला बारामुल्ला लोकसभा सीट पर UAPA मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक  शेख अब्दुल राशिद और अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद गनी लोन के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में हैं. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jun 4, 2024, 04:02 PM IST
  • पीछे चल रहे उमर अबदुल्ला
  • अबतक मिले हैं 65519 वोट
Lok Sabha Chunav Result: निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे उमर अबदुल्ला, कहा ' अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे'...

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav Result: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी वोटों की गिनती के बीच बारामुल्ला लोकसभा सीट से जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला 51858 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. वहीं मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद 51858 मतों से आगे चल रहे हैं. 

'परिणाम हमारे पक्ष में होंगे'.....
उमर अबदुल्ला को अबतक 65519 वोट मिल चुके हैं. ओमर अबदुल्ला का कहना है कि उन्हें बारामूला लोकसभा सीट से जीतने की उम्मीद है. मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,' उतार-चढ़ाव होंगे लेकिन अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे. वहीं एग्जिट पोल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा, ' एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, लेकिन कई बार सही भी रहे हैं. हम उम्मीद भी है. हमें आशंका भी है कि सभी एग्जिट पोल गलत साबित नहीं हो सकते. दोपहर एक या दो बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.' 

त्रिकोणीय मुकाबले में हैं उमर अब्दुल्ला 
बता दें कि उमर अब्दुल्ला बारामुल्ला लोकसभा सीट पर UAPA मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक  शेख अब्दुल राशिद और अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद गनी लोन के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटों की गिनती के मुताबिक उमर अभी शेख अब्दुल राशिद से पीछे चल रहे हैं. वहीं सज्जाद गनी लोन दोनों नेताओं से 73496 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

महबूबा मुफ्ती भी हैं पीछे 
बारामुल्ला के अलावा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट से PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं. उनके टक्कर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद 138303 वोटों से आगे चल रहे हैं.  महबूबा मुफ्ती को अबतक 114022 वोट मिल चुके हैं. वह 138303 वोटों से दूसरे नंबर पर हैं. 

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन अब भी गेम से बाहर नहीं, इन राज्यों में दिख रहा जलवा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़