नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav Result: लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना अभी तक जारी है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.वहीं नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने अपनी पकड़ बनाई हुई है. यहां तक की उन्होंने अपनी जीत का दावा भी कर लिया है.
अपनी जीत का किया दावा
अपनी जीत का दावा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा,' उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता ने हमें फिर से आशीर्वाद दिया है. काउंटिंग में हम लोग पौने दो लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को सातों सीटें दी हैं. सातों सीट भाजपा की झोली में देने के लिए मैं दिल्ली की जनता का आभार जताता हूं. इसके साथ देश की जनता का आभार, जिन्होंने NDA को बहुमत दिया है.'
PM मोदी के नेतृत्व में होगा सरकार का गठन
उन्होंने आगे कहा,' देश में तीसरी बार PM मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा. दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को 7 सीटें दी हैं. काउंटिंग अभी जारी है. भले ही हम 400 पार के नारे के करीब नहीं पहुंच पाए, लेकिन जनादेश NDA के पक्ष में आया है. अभी शाम तक कुछ सीटों में इजाफा देखने को मिल सकता है.'
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
मनोज तिवारी ने कहा,' हम लोग 2029 में चौथी बार PM मोदी की अगुवाई में 400 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे. हम लोग NDA के रूप में लड़े हैं और देश की जनता ने NDA को आशीर्वाद दिया है. सत्ता लोलुपता के कारण इंडिया गठबंधन के अंदर खलबली मची हुई है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारी सरकार अगले 5 सालों तक विकसित भारत के रोडमैप पर काम करेगी.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.