UP Election 2022: भाजपा को एक और झटका, इस बड़े मंत्री ने दिया योगी कैबिनेट से इस्तीफा

वह उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्री हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2022, 05:22 PM IST
  • कई विधायक भी छोड़ चुके हैं पार्टी
  • यूपी सरकार में वन मंत्री थे दारा सिंह चौहान
UP Election 2022: भाजपा को एक और झटका, इस बड़े मंत्री ने दिया योगी कैबिनेट से इस्तीफा

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में जारी चुनावी गहमागहमी के बीच नेताओं ने पाले बदलने की शुरुआत कर दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र देने के बाद अब दारा सिंह चौहान ने भी योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.

UP BJP में मचा हड़कंप

दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्री हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.

कई विधायक भी छोड़ चुके हैं पार्टी

खबरों के मुताबिक राज्य के चार अन्य विधायकों ने भी उनके समर्थन में भाजपा को अलविदा कह दिया है. 2017 में जितिन प्रसाद को विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर शिकस्त देने वाले रोशनलाल वर्मा ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया है.

यूपी सरकार में वन मंत्री थे दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में वन्‍य एवं पर्यावरण मंत्री हैं. दारा सिंह चौहान मऊ की बधुबन सीट से विधायक हैं.

पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप

दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने अपने ​इस्तीफे में लिखा है कि प्रदेश सरकार ने पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षा की है.

ये भी पढ़ें- झटकों के बीच भाजपा को मिली अच्छी खबर, दो विपक्षी विधायकों ने थामा दामन

उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार के ऐसे रवैये से वे परेशान होकर इस्तीफा दे रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़