बीजेपी के लिए खुला नए राज्य का द्वार, ओडिशा के लोकसभा-विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले भर-भरकर वोट

2019 में ओडिशा में भाजपा ने सिर्फ आठ लोकसभा और 23 विधानसभा सीटें जीती थीं. राज्य में बीजेडी के कई नेता और मंत्रियों को बीजेपी प्रत्याशियों ने पटखनी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2024, 09:39 PM IST
  • बीजेपी के खुला नए राज्य का द्वार.
  • ओडिशा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत.
बीजेपी के लिए खुला नए राज्य का द्वार, ओडिशा के लोकसभा-विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले भर-भरकर वोट

नई दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है और तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिख रही है. मंगलवार को लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनाव नतीजे भी सामने आए. इन दोनों ही चुनाव में एनडीए को सफलता मिली है. ओडिशा में तो बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत हासिल हुआ है. ओडिशा में बीजेपी पहली बार अकेले दम पर सरकार बनाने जा रही है. राज्य में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड जीत मिली है. पार्टी को राज्य की 21 में से 19 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

बीजेपी को मिला ऐतिहासिक बहुमत
वहीं विधानसभा में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है. 147 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 78 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं सत्ताधारी बीजेडी को 51 सीटों से संतोष करना पड़ा है. बीजेपी के लिए यह ऐतिहासिक जीत है. राज्य में नवीन पटनायक 5 मार्च 2000 के बाद से लगातार मुख्यमंत्री हैं. 

लगातार सघन प्रचार कर रही थी बीजेपी
2019 में ओडिशा में भाजपा ने सिर्फ आठ लोकसभा और 23 विधानसभा सीटें जीती थीं. राज्य में बीजेडी के कई नेता और मंत्रियों को बीजेपी प्रत्याशियों ने पटखनी दी है. बीजेपी ओडिशा में बीते कई वर्षों से लगातार सघन प्रचार कर रही थी और इस चुनाव में उसे सफलता हासिल हुई है. लंबे समय से नवीन पटनायक की बीजेडी पर भरोसा जता रही राज्य की जनता ने इस बार बीजेपी को राज्य की कमान सौंपी है. 

पीएम मोदी ने जीत पर क्या लिखा?
पीएम मोदी ने X पर लिखा-धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है. बीजेपी लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे हमारे सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है.

यह भी पढ़ें: भाजपा 272 बहुमत के आंकड़े से चूकी; क्या नीतीश, नायडू होंगे किंगमेकर?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़