कोलकाता: बंगाल में चुनावी घमासान के बीच सियासत का गजब खेला हो रहा है. फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने ओवैसी को छोड़कर कांग्रेस लेफ्ट के महागठबंधन का दामन थाम लिया है, जिससे ओवैसी आहत हैं.
हालांकि अब्बास सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया, जो मुझे प्यार देगा मैं उसी के साथ हो जाऊंगा. सिद्दीकी ने कहा कि 'ओवैसी अच्छे इंसान हैं मैंने उन्हें धोखा नहीं दिया, मुझे जो प्यार देगा मैं उसके साथ जाऊंगा. TMC अगर प्यार देगी तो मैं सोचूंगा. मैं किसी के साथ नहीं और मैं सभी के साथ भी हूं.'
ओवैसी को धोखा देने के बात पर अब्बास ने कहा
सियासी फायदे की खातिर पीरजादा ने महागठंबधन का दामन पकड़ लिया. हालांकि उनको लेकर कांग्रेस (Congress) में भी कलह जारी है. आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी के बीच बयानबाजी पर कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि ये संगठन के हित में नहीं.
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि '5 राज्यों का चुनाव है हम लोगों को इन चुनाव पर कंसंट्रेट करना चाहिए. अभी कोई भी विवादित बयान देना या बात करना यह संगठन के हित में नहीं है.'
कांग्रेस को अब्बास सिद्दीकी की नसीहत!
कांग्रेस में छिड़ी जंग पर अब्बास सिद्दीकी ने कहा है कि महागठबंधन, बिहार वाली गलती बंगाल में ना दोहराए. उन्होंने कहा कि 'बिहार वाली गलती बंगाल में ना दोहराई जाए. महागठबंधन की जिम्मेदारी है की क्या फैसला लेना है. बिहार में गठबंधन का क्या हश्र हुआ सबने देखा. अब गठबंधन के उपर है बंगाल में क्या फैसला लेना है किसके साथ जाना है.'
इसे भी पढ़ें- Bengal election 2021: तृणमूल को समर्थन देने वाले तेजस्वी और अन्य नेता बाहरी क्यों नहीं हैं? : भाजपा
अब्बास सिद्दीकी ने पहले ओवैसी से मुलाकात की थी लेकिन बाद में महागठबंधन से रिश्ता जोड़ लिया. मुस्लिम वोटबैंक (Muslim Vote Bank) में सेंधमारी के लिए सभी अपने-अपने पैंतरे अपना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बंगाल चुनाव 2021: मिठाइयों की दुकान तक पहुंचा सियासी संग्राम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.