Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के अगले सीएम, दोबारा मिली कमान

Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे. धामी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. धामी पिछले साल उत्तराखंड के सीएम बने थे. उन्हें पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह प्रदेश की सत्ता संभालने को दी गई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2022, 05:55 PM IST
  • विधायक दल की बैठक में हुआ चयन
  • बीजेपी ने राज्य में हासिल की थीं 47 सीटें
Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के अगले सीएम, दोबारा मिली कमान

नई दिल्लीः Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे. धामी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. धामी पिछले साल उत्तराखंड के सीएम बने थे. उन्हें पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह प्रदेश की सत्ता संभालने को दी गई थी.

विधायक दल की बैठक में हुआ चयन
बता दें कि उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की सोमवार शाम बैठक हुई थी. नवनिर्वाचित विधायक दल की सोमवार शाम बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें विधायक दल के नेता का चयन किया गया. 

बीजेपी ने राज्य में हासिल की थीं 47 सीटें
बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक के रूप में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं. राज्य में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. 

खटीमा में चुनाव हार गए थे धामी
‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बाद नेतृत्व को लेकर नए सिरे से निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है. 

धामी के हाथ लगी बाजी
बता दें कि हार के बावजूद धामी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे. लेकिन, बाजी धामी के हाथ लगी.

यह भी पढ़िएः 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़