नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. इस सूची में 6 जिले की 12 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
सपा की नई लिस्ट में किन नेताओं का नाम?
सपा की नई लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. जिनमें रायबरेली, चित्रकूट, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच और श्रावस्ती की 12 विधानसभा सीटें शामिल हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2022
रायबरेली की रायबरेली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आरती यादव को टिकट दिया है
चित्रकूट की चित्रकूट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अनिल प्रधान पटेल को टिकट दिया है
चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने वीर सिंह पटेल को टिकट दिया है
प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने विजमा यादव को टिकट दिया है
प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अमरनाथ मौर्या को टिकट दिया है
प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है
बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गौरव रावत को टिकट दिया है
बाराबंकी की हैदर गढ़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने राम गगन रावत को टिकट दिया है
बहराइच की मटेरा से विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद रमजान को टिकट दिया है
बहराइच की कैसरगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मसूद आलम खान को टिकट दिया है
श्रावस्ती की भिनगा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इंद्राणी वर्मा को टिकट दिया है
श्रावस्ती की श्रावस्ती विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद असलम रानी को टिकट दिया है
फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
इससे पहले बुधवार की सुबह समाजवादी पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल था.
सपा की उस लिस्ट में जिन तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी, उनमें स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा अभिषेक मिश्रा और पल्लवी पटेल का नाम शामिल था.
लखनऊ के सरोजनीनगर से समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं कौशाम्बी के सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा का टिकट मिला है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को इस बार कुशीनगर के फाजिलनगर से सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य को क्यों भेजना पड़ा पडरौना से फाजिलनगर? नई लिस्ट में अखिलेश की ये है रणनीति
उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंक रही हैं. इन चुनावों में सबसे अहम उत्तर प्रदेश की जंग है, क्योंकि राजनीति की पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही तय होता है. इन चुनावों में किसकी बल्ले-बल्ले होगी ये आगामी 10 मार्च को आने वाले नतीजों में पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें- CM Yogi को काला झंडा दिखाने वाली पूजा शुक्ला ने बताया किस्सा, अखिलेश ने इसलिए जताया भरोसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.